Rajasthan News: समय दोपहर 1.30 बजे...सूरत के शिव शक्ति मार्केट के बेसमेंट की दुकान नंबर 2044 कुछ ऐसा हुआ, जो सबकी सोच से परे था. दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आस-पास की 15 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और राख हो गईं. फायर ब्रिगेड की 20-25 गाड़ियों ने 5 घंटों में बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस हादसे में जैलोर के एक व्यापारी महेंद्र कुमार जैन की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बेसमेंट में वेंटिलेशन नहीं होने और दम घुटने से व्यापारी की मौत हो गई. आगजनी पर काबू पाने के बाद मार्केट पूरी तरीके से बंद कर दिया गया. आग बुझते ही तुरंत कूलिंग प्रोसेस शुरू कर दी गई.
लोग तब हादसे सहम गए जब 26 फरवरी को आग फिर से भड़क गई. सुबह फिर आग धू-धूकर जलने लगी. सुबह 8 बजे शिवशक्ति मार्केट के वॉट्सऐप ग्रुप पर फिर से आग लग गई. हड़बड़ाहट में व्यापारी यहां पहुंचे. वहां पहुंचकर लोगों ने देखा तो सबकुछ जल चुका था.
सूरत के शिवशक्ति मार्केट को 1996 में दो भाइयों भूपत पटेल और अरुण पटेल ने बनवाया था. इस 6 मंजिला इमारत में हर मंजिल पर 137 दुकानें हैं. जानकारी के मुताबिक मार्केट में कुल 822 दुकानें हैं. 700 दुकानें पूरी तरह जल कर राख हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!