trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12137993
Home >>Jalore

Sabha Election 2024 : BJP ने सिरोही लोकसभा सीट से लुंभाराम चौधरी को बनाया उम्मीदवार, जानें कौन है Lumbharam Choudhary

Loksabha seat BJP jalore : जालोर सिरोही लोकसभा चुनाव में से लुंबाराम चौधरी को बनाया उम्मीदवार है. भाजपा ने लोकसभा चुनावों को लेकर जारी की पहली सूची जारी कर दी है. सिरोही लोकसभा सीट पर बीजेपी ने लुंबाराम चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी है.

Advertisement
Sabha Election 2024 : BJP ने सिरोही लोकसभा सीट से लुंभाराम चौधरी को बनाया उम्मीदवार, जानें कौन है Lumbharam Choudhary
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 02, 2024, 08:06 PM IST
Share

Sabha Election 2024, Loksabha seat BJP jalore candidate  : जालोर सिरोही लोकसभा चुनाव में से लुंबाराम चौधरी को बनाया उम्मीदवार है. भाजपा ने लोकसभा चुनावों को लेकर जारी की पहली सूची जारी कर दी है. 

सिरोही लोकसभा सीट पर बीजेपी ने लुंबाराम चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी है. इसे लेकर जालोर के भाजपाइयों में खुशी की लहर देखी जा रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि यहां से बीजेपी के नेता लुम्बाराम चौधरी को प्रत्याशी बनाने को लेकर पूरी संभावना जताई जा रही थी. यहां पैनल में पहला नाम लुम्बाराम और दूसरे नंबर पर बीजेपी के प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी का नाम शामिल था. नारायण सिंह देवल का भी नाम को लेकर भी उम्मीद थी, लेकिन बीजेपी ने आखिरकार लुंबाराम चौधरी के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी. 

जैसे ही बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हुई जालोर में मिठाई बांट कर व आतिशबाजी कर खुशी मना रहे हैं. 

बता दें कि सिरोही जिले के वाडेली गांव के दिग्गज नेता है और यहां के मूल निवासी है लुंबाराम चौधरी. ये किसानों की समस्याओं को लेकर लम्बे समय से सक्रिय रहे हैं.

पूर्व में सिरोही भाजपा जिलाध्यक्ष थे लुंबाराम चौधरी. सिरोही लोकसभा से चौधरी समाज के दिग्गज नेता लुम्बाराम चौधरी 1980 के दशक से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता रहे है. लुम्बाराम चौधरी भाजपा में विभिन्न पदों पर रहने के बाद जिला अध्यक्ष के रूप में भाजपा को जिले में सशक्त बनाने की अहम भूमिका निभाई थी.

Read More
{}{}