trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12658141
Home >>Jhalawar

Jhalawar Borewell: नहीं थम रहा बोरवेल में गिरने की सिलसिला, 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, पाताल लोक से आ रही बच्चे की आवाज

Jhalawar Borewell: झालवाड़ में एक दिल दहलाने वाली घटना में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है, जिसके बाद लगभग 10 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. कलेक्टर के अनुसार, बच्चा अभी सुरक्षित है और उसे पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन दिया जा रहा है. राहत कार्य जारी है और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
 

Advertisement
Jhalawar Borewell: नहीं थम रहा बोरवेल में गिरने की सिलसिला, 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, पाताल लोक से आ रही बच्चे की आवाज
Ansh Raj|Updated: Feb 24, 2025, 06:25 AM IST
Share
Jhalawar Borewell: राजस्थान में बोरवेल हादसों का सिलसिला जारी है. झालावाड़ जिले में रविवार को एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 5 साल का मासूम प्रह्लाद 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. घटना दोपहर करीब सवा एक बजे हुई जब बच्चा खेलते समय अचानक बोरवेल में जा गिरा. जानकारी के अनुसार, बच्चा करीब 30 फीट नीचे अटका हुआ है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं और पाइप के जरिए बोरवेल में फंसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है.
 

 
 
झालावाड़ कलेक्टर ने बताया कि बोरवेल हादसे की सूचना मिलते ही वीडीयो, एसडीओ और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बच्चे की लोकेशन देखी और पाया कि बच्चा बात कर रहा था. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन रॉकी एरिया होने के कारण सावधानी बरतनी पड़ रही है.
 
 

 
झालावाड़ के पारल गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां 5 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. यह घटना दोपहर करीब सवा एक बजे हुई जब बच्चा खेत में खेल रहा था. वह बोरवेल के पास एक पत्थर की सिल्ली पर बैठा था और फिसलकर बोरवेल में जा गिरा. कलेक्टर ने बताया कि गांव के सरपंच ने बच्चे से बात की और उसे ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. यह घटना झालावाड़ के डग थाना क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर स्थित पारल गांव में हुई.
 
 
 
 

 
 
बोरवेल में गिरे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने के प्रयास जारी हैं. एसडीएम ने बताया कि इस बोरवेल से पानी नहीं निकल रहा था और इसे बंद करने का फैसला किया गया था. बोरवेल को भरने का काम चल रहा था, इसलिए आशा है कि बच्चा ज्यादा नीचे नहीं गया होगा. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चार जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं. डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि मौके पर मेडिकल टीम भी मौजूद है और बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है.
 

 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}