trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12601182
Home >>Jhalawar

12 साल बड़े मजदूर के प्यार में पागल हुई माया, भाई के एक फोन ने उड़ा दिए होश

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में रहने वाली 18 साल की माया का दिल अपने से 12 साल बड़े शख्स पर आ गया. देखते-देखते दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा, लेकिन कहां कोई प्रेम कहानी इतनी आसान होती है.  

Advertisement
AI Photo
AI Photo
Pratiksha Maurya|Updated: Jan 14, 2025, 05:37 PM IST
Share

Jhalawar Love Story: दिल पर कहां किसी का जोर चलता है. ये कब और किस पर आ जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है. फिर चाहे बाद में कितनी ही परेशानी क्यों न हो. वहीं, एक बार किसी पर दिल आ जाए, तो उससे दूर रहना बहुत मुश्किल हो जाता है. इस दिल और प्यार के खेल में अब तक कई प्रेमी जोड़ों की जान जा चुकी है. कुछ ने खुद मौत को गले लगा लिया है, तो कुछ के प्यार को ये दुनिया नहीं समझ पाई. ऐसी एक-दो नहीं, बल्कि कई कहानियां है.

30 साल के छोटूराम पर माया हारी बैठी अपना दिल
आज हम भी आपको एक ऐसी ही कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां झालावाड़ जिले के चंदीपुरा का रहने वाली 18 साल की माया का दिल अपने से 12 साल बड़े युवक पर आ गया. शेखावाटी के बास ढाकान का रहने वाले 30 साल के छोटूराम को पहली देखते ही माया अपना दिल हार बैठी. दोनों की पहली मुलाकात सीकर में एक बिल्डिंग निर्माण कार्य के दौरान हुई थी. जहां छोटूराम काम करता था. वहीं, माया की मां भी वहां बिल्डिंग निर्माण का काम करने आया करती थी. ऐसे में माया का भी वहां आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान दोनों की जान पहचान हुई.

गाजियाबाद में दोनों ने रचाई शादी
वहीं, देखते - देखते दोनों में बात बढ़ने लगी और छोटी भी माया के प्यार में दीवाना हो गया. फिर दोनों फोन पर घंटों बात करने लगी. वहीं, माया को इस बात का अंदाजा था कि उसके परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे. ऐसे में माया ने घर छोड़कर छोटूराम के साथ रहने का फैसला लिया. 8 दिसंबर को माया घर से भाग कर छोटूराम के पास आ गई और फिर दोनों बस से जयपुर आ गए, जहां से गाजियाबाद गए और 9 दिसंबर को आर्य समाज में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद दोनों मथुरा-वृंदावन के लिए निकल गए, लेकिन कोई प्रेम कहानी कहां इतनी आसानी से पूरी होती है.

पुलिस से लगाई मदद की गुहार
माया के परिवार वालों को जब दोनों की शादी की खबर लगी तो बवाल मच गया. बड़े भाई ने माया को फोन कर धमकाते हुए कहा कि जहां भी दोनों मिल गए हाथ-पैर तोड़कर रख देंगे. इसके बाद माया डर गई, लेकिन अपने प्यार के खातिर उसने हिम्मत बांधी और पति छोटूराम के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची. इस दौरान माया के पति छोटूराम ने कहा कि सब किस्मत का खेल है. हम भी इसे पूरा खेलेंगे.

ये भी पढ़ें-  अब महापुरुषों को लेकर सियासी 'जंग', राठौड़ बोले- कांग्रेस के हाथ से गांधीजी को छीन..

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}