trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12568907
Home >>Jhalawar

Rajasthan Crime: पहले खिलाया नशीला प्रसाद, फिर बुजुर्ग महिला से की शर्मनाक हरकत

Jhalawar Crime News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में 3 दिन पहले 2 बदमाशों ने एक के बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Jhalawar News Zee Rajasthan
Jhalawar News Zee Rajasthan
Mahesh Parihar|Updated: Dec 21, 2024, 08:46 PM IST
Share

Rajasthan News: झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में तीन दिन पूर्व एक महिला को नशीला प्रसाद खिलाकर बाइक सवार दो बदमाशों ने आभूषण लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता गोपाली बाई गुर्जर की शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान करते हुए आज वारदात में शामिल आरोपी मंगल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बुजुर्ग महिला से लूटे गए सोने चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी मनीष की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व बकानी के रावण बर्डी इलाके में बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने बुजुर्ग महिला को देर शाम को नींद की गोलियां मिला नशीला प्रसाद खिलाया था, जिसके बाद बुजुर्ग महिला अचेत हो गई, तो दोनों युवक उसके पैरों व हाथों में पहने सोने चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए थे. बुजुर्ग महिला अचेत होने के कारण अगले दिन नहीं उठी, तो पड़ोसियों के घर पहुंचने पर वारदात का पता चला था.

पढ़ें झालावाड़ की एक और अहम खबर

Rajasthan News: झालावाड़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार से पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 1 किलो अफीम बरामद की है. सभी तस्कर मध्य प्रदेश पासिंग एक लग्जरी कार में यह मादक पदार्थ अफीम लेकर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इन्हें धर दबोचा. पुलिस के अनुसार, बरामद मादक पदार्थ अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पूर्व जज के हक में आया फैसला, 3 साल बाद बरी

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}