trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12601406
Home >>Jhalawar

Jhalawar Kite Festival: झालावाड़ में पहली बार 'काइट फेस्टिवल' का आयोजन, DJ की धुन पर युवाओं ने लिया पतंगबाजी का मजा

Jhalawar Kite Festival: राजस्थान के झालावाड़ शहर में पहली बार 'काइट फेस्टिवल' का आयोजन किया गया. इस दौरान शहरवासी अपने परिवारजनों और बच्चों के साथ DJ की धुन पर पतंगबाजी का मजा लेते हुए नजर आए.

Advertisement
Jhalawar News Zee Rajasthan
Jhalawar News Zee Rajasthan
Mahesh Parihar|Updated: Jan 14, 2025, 08:14 PM IST
Share

Rajasthan News: प्रदेशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इसी के तहत झालावाड़ जिले भर में भी आज लोगों ने घर की छतों पर चढ़कर जमकर पतंगबाजी की, लेकिन इन सब के बीच सबसे खास रहा झालावाड़ शहर में पहली बार आयोजित किया जाने वाला काइट फेस्टिवल, जहां शहर के युवाओं महिलाओं और बच्चों ने सामूहिक पतंगबाजी का जमकर लुफ्त लिया. 

झालावाड़ शहर के राधा रमन ग्राउंड में आयोजित पतंग महोत्सव का आयोजन शहर की समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से किया गया. जहां शहरवासी अपने परिवारजनों और बच्चों के साथ एकत्रित हुए और जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. इस दौरान ग्राउंड में बजते डीजे की धुनों ने पतंगबाजों का उत्साह दोगुना कर दिया. काइट फेस्टिवल के आयोजकों द्वारा ग्राउंड में विभिन्न फूड व काइट स्टॉल्स भी स्थापित की, जिससे पतंगबाजी करने पहुंचे लोग फास्ट फूड का भी मजा ले सके. पतंग महोत्सव के दौरान एक महिला एंकर द्वारा भी पतंगबाजों को प्रोत्साहित किया गया. शहरवासियों ने भी पतंगबाजी का जमकर मजा उठाया.

काइट फेस्टिवल में आकर्षण का केंद्र रही एक 12 फीट की विशाल पतंग, जिसे शहर के युवा आनंद द्वारा बनाया गया. जैसे ही पतंग आकाश में उड़ी, तो युवा और बच्चे जोशीली किलकारियां करने से खुद को नहीं रोक पाए. इस दौरान काइट फेस्टिवल आयोजकों ने कहा कि शहर में पतंगबाजी के दौरान विभिन्न हादसे हो जाते हैं, ऐसे में उनका प्रयास रहा कि शहरवासी बच्चों महिलाओं और युवाओं को सामूहिक पतंगबाजी हेतु प्लेटफॉर्म दिया जाए, जहां मजे से पतंगबाजी हो और परिजनों को भी किसी हादसे की चिंता ना सताए. उधर पतंगबाजी करने पहुंचे लोगों ने भी कहा कि शहर में पहली बार काइट फेस्टिवल आयोजित किया गया है, जिसमें उन्होंने जमकर लुफ्त उठाया है. इस आयोजन को आगामी वर्षों में भी जारी रखना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- कितनी ऊंची उड़ेगी कांग्रेस की पतंग! सचिन बोले- मैं तो खुद 'पायलट' हूं... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}