trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12580412
Home >>Jhalawar

Jhalawar News: खड़े ट्रक में घुसी कार, एक युवक की मौके पर ही मौत एक गंभीर घायल

Jhalawar News: झालावाड़ के भंवरासा रेलवे ओवरब्रिज के समीप सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार कार घुस गई. दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
Jhalawar News: खड़े ट्रक में घुसी कार, एक युवक की मौके पर ही मौत एक गंभीर घायल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 30, 2024, 11:25 AM IST
Share
Jhalawar News: झालावाड़ के भंवरासा रेलवे ओवरब्रिज के समीप सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार कार घुस गई. दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. 
 
हाईवे के ढाबे वाले की सूचना पर झालरापाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए झालावाड़ के जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. जबकि मृतक के शव को झालावाड़ एसआरजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की सूचना परिजनों को दी गई.
 
हादसा देर रात करीब 1:00 बजे हुआ. सूचना मिलने पर परिजन झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल पहुंचे इसके बाद मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हुई. झालरापाटन थाना पुलिस एस.आई. राजेंद्र पोर्टल ने बताया की सीकर जिले के रहने वाले दो मित्र संदीप और धनेश सीकर से उज्जैन महाकाल दर्शनों के लिए जा रहे थे, लेकिन रेलवे ओवरब्रिज के समीप उनकी तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में घुस गई.
 
इस दुर्घटना में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धनेश गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क पर ही ढाबा चलाने वाले एक युवक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और धनेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. संदीप के शव का आज सुबह परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. घायल धनेश और उसका मित्र संदीप सीकर जिले के गोकुलपुरा निवासी है.
Read More
{}{}