trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12613244
Home >>Jhalawar

Jhalawar News: झालावाड़ में नकली पुलिस ने बुजुर्ग से 3.50 लाख ठगे, डिजिटल अरेस्ट कर रुपए कराए ट्रांसफर

Jhalawar News: पुलिस वर्दी में बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 3.50 लाख रुपए ठगे,  झालावाड़ निवासी हाजी सलीम खान के पास व्हाट्सएप कॉल आया था, पुलिस वर्दी में दिख रहे युवक ने एक आधार कार्ड पर कई अकाउंट संचालित होने की धमकी हाजी सलीम खान को दी. खाता बंद करने के नाम पर 3.50 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाये. पुत्र को पता चलने पर मामले में साइबर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. साइबर थाना पुलिस टीम अनुसंधान कर रही है.

Advertisement
Jhalawar News
Jhalawar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 23, 2025, 11:10 AM IST
Share

Rajasthan News: झालावाड़ जिले में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक साइबर ठग ने पुलिस की वर्दी में वीडियो कॉल कर एक बुजुर्ग को डरा-धमकाकर साढ़े तीन लाख रुपए ठग लिए. ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए बुजुर्ग को फर्जी आरोपों में फंसाने की धमकी दी, जिससे बुजुर्ग इतना डर गए कि उन्होंने उधार लेकर भी ठग को पैसे ट्रांसफर कर दिए.

पुलिस के अनुसार, झालावाड़ निवासी हाजी सलीम खान ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया. कॉल पर एक युवक पुलिस की वर्दी में दिखाई दिया. उसने कहा कि आपके आधार कार्ड से कई बैंक खाते जुड़े हुए हैं, जो गैरकानूनी हैं. इन्हें बंद करवाने के लिए तुरंत 3.50 लाख रुपए का भुगतान करना होगा. ठग ने बुजुर्ग को किसी को भी इस बारे में जानकारी देने से मना किया.

पुलिस वर्दी में ठग को देखकर बुजुर्ग घबरा गए. उन्होंने अपने बैंक खातों से पैसे निकालकर ठग को आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर कर दिए. जब पैसे कम पड़े, तो 40 हजार रुपए उधार लेकर भी ठग के बताए अकाउंट में जमा कर दिए. बाद में जब बुजुर्ग के बेटे ने उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आया.

साइबर थाना पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज की है. साइबर पोर्टल पर रिपोर्ट फाइल की गई है और आरोपी की पहचान करने के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या वीडियो कॉल से सतर्क रहें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना दें.

ये भी पढ़ें- सनकी पति! अपनी ही पत्नी की ले ली जान, फिर गुपचुप कर आया दाह संस्कार

Read More
{}{}