trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12505818
Home >>Jhalawar

Jhalawar News: सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को मिनी ट्रक ने रौंदा, हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत

Jhalawar News: झालावाड़ जिले में समीप के फोरलेन बाईपास नेशनल हाईवे-52 के बंजारी मोड़ पर बुधवार देर शाम को दर्रदनाक हादसा हो गया. हाईवे-52 के बंजारी मोड़ पर हुए दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हादसे में 17 वर्षीय विशाल गुर्जर की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि उसका साथी धर्मराज गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Advertisement
Jhalawar Accident
Jhalawar Accident
Mahesh Parihar|Updated: Nov 08, 2024, 01:30 PM IST
Share

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में समीप के फोरलेन बाईपास नेशनल हाईवे-52 के बंजारी मोड़ पर बुधवार देर शाम को दर्रदनाक हादसा हो गया. हाईवे-52 के बंजारी मोड़ पर हुए दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. CCTV में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क किनारे खड़े बाइक सवार दो युवकों को वहां से गुजर रहा एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक रौंदता हुआ आगे निकल जाता है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: दिन में तेज धूप से गर्मी और उमस का अहसास, रात में हल्की सर्दी...

हादसे में 17 वर्षीय विशाल गुर्जर की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि उसका साथी धर्मराज गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. मामले में जानकारी देते हुए झालरापाटन थानाधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि गडारी गांव निवासी विशाल अपने साथी पृथ्वीपुरा निवासी धर्मराज के साथ बाइक से झालावाड़ गया था.

शाम को दोनों गांव लौट रहे थे, इस दौरान बंजारी मोड़ के पास किसी काम से सड़क किनारे खड़े हो गए. तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात मिनी ट्रक ने बाइक सहित दोनों को कुचल दिया. हादसे के बाद मिनी ट्रक चालक फरार हो गया. दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय विशाल गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका साथी धर्मराज गंभीर घायल हुआ था.

जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में यह दर्दनाक हादसा नजर आया. फिलहाल झालरापाटन थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात मिनी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.

Read More
{}{}