trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12495970
Home >>Jhalawar

Jhalawar News: दीपावली के दिन युवक की नृशंस हत्या से फैली सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में किसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. वहीं, दीपावली के दिन हुए इस हत्याकांड से लोगों में हड़कंप मच गया.  

Advertisement
Jhalawar News Zee Rajasthan
Jhalawar News Zee Rajasthan
Mahesh Parihar|Updated: Oct 31, 2024, 03:50 PM IST
Share

Rajasthan News: झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में देर रात को पुराने विवाद को लेकर एक युवक की गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी और हथियारों से वार कर नृशंस हत्या कर दी. आपसी झड़प में आरोपी पक्ष के दो लोग भी घायल हो गए हैं. उधर दीपावली त्यौहार के दिन हुए हत्याकांड की घटना से गांव में सनसनी फैल गई. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा खुद FSL टीम तथा डॉग स्क्वायड लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से वारदात के मामले में साक्ष्य उठाएं.

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि अकलेरा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में देर रात को रंजीत मीणा नामक व्यक्ति पर गांव के ही सुजान तथा राहुल मीणा ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया. आपसी झड़प में युवक रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई तथा आरोपी पक्ष के दो लोग भी घायल हो गए. मृतक के शव को अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि डॉग स्क्वायड तथा स्पेशल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. टीम द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है. आरोपियों के खिलाफ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं, जिसके आधार पर जल्द ही वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- सार्वजनिक स्थान पर जुआ-सट्टा खेलते 27 जुआरी गिरफ्तार, 2 लाख नकदी सहित बोलेरो बरामद 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}