Jhalwar News: झालावाड़ जिले के बकानी अस्पताल में हो रही है अव्यवस्था एवं सोनोग्राफी जांच मशीन बंद होने को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक अध्यक्ष भारत चतुर्वेदी के नेतृत्व में बकानी अस्पताल का घेराव किया गया.
इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बकानी अस्पताल में डॉक्टर समय पर नहीं बैठ रहे हैं. वहीं 8 डॉक्टर कार्यरत्त है, जिसमें से केवल दो ही डॉक्टर ओपीडी देखते हैं. बाकी डॉक्टर नदारद रहते हैं. ड्यूटी चार्ट अपडेट नहीं रहते, जिससे कि मरीजों को जानकारी मिल सके की किस डॉक्टर की ड्यूटी लगी हुई है.
वह नियमों को ताक पर रखते हुए पिड़ावा में कार्यरत चिकित्सक को बकानी अस्पताल का प्रभारी बना रखा है, जो केवल सप्ताह में दो ही दिन आते हैं. उनको भी नियमित बकानी लगाया जाए, जिससे कि अस्पताल की व्यवस्था सुधारी जा सके.
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सोनोग्राफी मशीन पिछले 4 सप्ताह से बंद पड़ी हुई है. इस मामले में उन्होंने मोबाइल पर जिला चिकित्सा अधिकारी से बात की, जिस पर उन्होंने डेढ़ महीने में सोनोग्राफी मशीन शुरू करने का आश्वासन दिया.
अस्पताल प्रशासन के द्वारा विरुद्ध ब्लॉक के संविदा कर्मि को डॉक्टर आवास आवंटित कर रखा है, जिस पर संविदा कर्मियों द्वारा ब्यूटी पार्लर संचालित कर रखा है, इस मामले को पूर्व में विधायक सुरेश गुर्जर द्वारा भी उठाया गया था. जिस पर जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी कर आवास खाली करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अस्पताल प्रशासन के द्वारा अभी तक उसे नोटिस पर कोई कार्य भी नहीं की गई. इसको लेकर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी नाराजगी जताई. वहीं सभी मांगों पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Tourism: जयपुर का सबसे महंगा होटल, यहां एक रात बिताने के लिए देनी होगी सालभर की सैलरी