Rajasthan News: शहर में पुरानी रंजिश के चलते हुए एक सनसनीखेज हमले का मामला सामने आया है. गत 2 फरवरी को एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.
कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि झालावाड़ के जुआरी मोहल्ला निवासी फरियादी अल्फेज ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 2 फरवरी को सुबह 11 बजे जब वह अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था, तब अचानक रास्ते में नला मोहल्ला निवासी मोना, यासिर और सलमान ने उसे रोक लिया.
आरोपियों ने उस पर दबाव बनाया कि वह उनके खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस ले ले. जब अल्फेज ने इनकार किया, तो सलमान और यासिर ने उसे पकड़ लिया और मोना ने चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ कई वार किए. गंभीर रूप से घायल होने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने कुशल रणनीति के तहत तीनों आरोपियों- मोना, यासिर और सलमान- को गिरफ्तार कर लिया है.
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे कोई और बड़ी साजिश तो नहीं थी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है या वे किसी संगठित गिरोह से जुड़े हुए हैं. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: मंसूरी पंचायत सोसायटी का भव्य सामूहिक निकाह सम्पन्न