trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12666753
Home >>Jhalawar

Rajasthan Accident: जल्दबाजी ने दी मौत को दावत, एक झटके में बिखर गया बिज़नेसमैन का सारा प्लान

Rajasthan Accident: झालावाड़ जिले में झालरापाटन के सुनेल तिराहे के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें रेस्टोरेंट संचालक कमल नागर की मौके पर ही मौत हो गई.  

Advertisement
Rajasthan Accident
Rajasthan Accident
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 02, 2025, 04:45 PM IST
Share

Rajasthan Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले में झालरापाटन के सुनेल तिराहे के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें रेस्टोरेंट संचालक कमल नागर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका बेटा धनराज और नौकर देवीशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. 

यह भी पढ़ें- Pratapgarh News: गेहूं और हरे चारे के फसल के बीच शख्स खेल रहा था ये गंदा खेल

घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है. कमल अपने पुत्र धनराज और कर्मचारी देवी शंकर के साथ भैरव जी के स्थान जा रहे थे. जल्दबाजी में कमल ने हाईवे की पुलिया पर रॉन्ग साइड से कार चढ़ा दी. इसी दौरान कोटा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई. 

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. तीनों को 108 एंबुलेंस से झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने कमल को मृत घोषित कर दिया. धनराज और देवी शंकर का ऑर्थोपेडिक वार्ड में इलाज जारी है. 

जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने गुरुवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. कमल झालरापाटन में किराए पर रेस्टोरेंट चलाते थे.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

दिल्ली मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर सागर पाड़ा चौकी के पास कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़ा कार्रवाई के दौरान ड्राइवर जंगलों में भाग निकला जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. कार्रवाई को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने जानकारी दी.

कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि ट्रेलर में डस्ट के नीचे सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी को आगरा की तरफ ले जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर हेड कांस्टेबल राजकुमार के साथ कांस्टेबल रनवीर ओर कांस्टेबल पप्पू के द्वारा सागर पाड़ा चौकी पर नाकाबंदी शुरू की गई. 

मुखबिर के द्वारा बताए गए ट्रेलर को रोककर चेक किया, तो उसमें सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी भरी हुई थी. इस दौरान ड्राइवर मौके से भाग निकला, आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मौके से भागे ड्राइवर की तलाश पुलिस कर रही है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}