trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694030
Home >>Jhalawar

Jhalwar News: खेत में युवक के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर, बुरी तरह कुचलकर ली जान

Jhalwar News: झालावाड़ जिले के सारोला थाना क्षेत्र के खंडी गांव में देर रात दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई. जानलेवा हमले में ट्रैक्टर से बुरी तरह कुचल जाने से एक युवक की मौत हो गई. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Mahesh Parihar|Updated: Mar 25, 2025, 07:17 PM IST
Share

Jhalwar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के सारोला थाना क्षेत्र के खंडी गांव में देर रात पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई. जानलेवा हमले में ट्रैक्टर से बुरी तरह कुचल जाने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य गंभीर घायल हो गए.  

सारोला थाना प्रभारी दौलत साहू ने बताया कि मृतक कमलेश लाखाखेड़ी निवासी ब्रजराज मीणा के यहां हाली था.  देर रात को वह खंडी के खेत में हांकाई कर रहा था. उसी दौरान ब्रजराज पक्ष और सियाराम धाकड़ पक्ष में जमीन को लेकर खूनी झड़प हो गई.

इस दौरान ट्रैक्टर से कुचलने से कमलेश नागर की मौत हो गई. वहीं, ब्रजराज मीणा और उसका भाई भी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सारोला थाना प्रभारी दौलत साहू घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल भिजवाया. 

उधर, मृतक के परिजनों ने ब्रजराज मीणा पर ही हत्या का आरोप लगाया है. बहरहाल सारोला थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

वहीं,  झालावाड़ जिले के डग कस्बे मे सब्जी मंडी के समीप एक अधेड़ ने हाथ गाड़ी ठेले पर साफी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही डग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में अधेड़ के शव को फंदे से उतारकर डग सामुदायिक अस्पताल लाए. 

मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. मृतक भारतसिंह उर्फ भारु कस्बे के बस स्टेंड पर हम्माली का काम करता था. वहीं, लोगों का कहना हे कि मृतक शराब का आदी था. फिलहाल डग थाना पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है. 

Read More
{}{}