Looteri Dulhan Arrested: एक साल से फरार चल रही सुमन उर्फ लता, जो सालिकाराम वाल्के की पुत्री है और मल्हारा तहसील अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र की निवासी है, को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे "लूटेरी दुल्हन" के नाम से जाना जाता है और वह कई अपराधिक मामलों में वांछित थी.
पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक रात की लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. जो एक साल से फरार चल रही थी. यह महिला शादी के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों से पैसा लेकर एक रात की दुल्हन बनकर रुपए हड़पने के आरोप में पकड़ी गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई है.
हाल ही में झालावाड़ के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के कोकापुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दुल्हन ने शादी के नाम पर अपने पति और ससुराल वालों से लाखों रुपए ऐंठे, और फिर शादी के कुछ दिनों बाद ही वह अपने जेवरात और लगभग 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गई. यह घटना न केवल परिवार के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि यह समाज में विश्वास की कमी और धोखाधड़ी की बढ़ती प्रवृत्ति को भी उजागर करती है.
ये भी पढ़ें- Delhi CM: दिल्ली इलेक्शन में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, जाट-गुर्जरों ने महा पंचायत में कर दिया फैसला!