trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12510189
Home >>Jhalawar

Jhalawar News: वाइन शॉप पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियां लगने से शराब की बोतलें हुई चकनाचूर, रंगदारी का बताया जा रहा मामला

Jhalawar News: झालावाड़ शहर के बस स्टैंड इलाके में आज दिनदहाड़े शराब दुकान पर हुई फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई. हालांकि सेल्समैन ने तत्परता से काउंटर के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई, लेकिन गोलियां लगने से दुकान में रखी शराब की कई बोतलें चकनाचूर हो गई. 

Advertisement
Jhalawar News
Jhalawar News
Mahesh Parihar|Updated: Nov 11, 2024, 08:12 PM IST
Share

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ शहर के बस स्टैंड इलाके में आज दिनदहाड़े शराब दुकान पर हुई फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई. घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है जब झालावाड़ शहर के बस स्टैंड इलाके में स्थित वाइन शॉप पर दो बाइक पर सवार होकर आए 5 बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: परिवहन विभाग की बेहतर परफॉर्मेंस, जयपुर द्वितीय आरटीओ प्रदेश में अव्वल

हालांकि सेल्समैन ने तत्परता से काउंटर के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई, लेकिन गोलियां लगने से दुकान में रखी शराब की कई बोतलें चकनाचूर हो गई. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. उधर दिनदहाड़े शहर के भीड़ भरे इलाके में हुई फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. 

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा सहित कोतवाली पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस द्वारा आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उधर घटना को लेकर वाइन शॉप के सेल्समैन भोला ने बताया कि हफ्ते पर पूर्व कुछ बदमाशों ने आकर उनसे रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर धमकी देकर गए थे.

उक्त मामले में उनके द्वारा पुलिस से शिकायत भी की गई थी. इसी मामले को लेकर आज दो बाइक पर सवार कुल 5 बदमाश दुकान के बाहर आए और अचानक फायरिंग कर दी. उसने किसी तरह नीचे बैठकर जान बचाई, लेकिन दुकान में रखी शराब के कार्टून टूट गए.

दुकान संचालक द्वारा पांच नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. उधर मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने कहा कि कुछ नामजद लोगों के खिलाफ दुकान संचालक ने रिपोर्ट दी है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read More
{}{}