trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12577585
Home >>Jhalawar

Rajasthan News: मावठ की बारिश ने ढाया कहर!ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान, तेज अंधड़ से पेड़ गिरे, कारें हुई डेमेज

Rajasthan News: मावठ की बारिश ने कहर ढाया. ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान हुआ. तेज अंधड़ से पेड़ गिर गए जिससे कारें डेमेज हो गईं.

Advertisement
Rajasthan News: मावठ की बारिश ने ढाया कहर!ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान, तेज अंधड़ से पेड़ गिरे, कारें हुई डेमेज
Mahesh Parihar|Updated: Dec 27, 2024, 10:11 PM IST
Share

Rajasthan News: झालावाड़ जिले भर में आज मावठ की बारिश ने की दस्तक हुई.  झालावाड़ जिला मुख्यालय पर भी देर शाम को मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई, जो देखते ही देखते आंधी तूफान में बदल गई.

तेज हवाओं के साथ जमकर ओलावृष्टि भी हुई, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के खेतों में जल भराव हो गया. ओलावृष्टि से धनिया,सरसों,संतरा की फसलों को भी नुकसान हुआ है. 

झालावाड़ जिला मुख्यालय पर भी हुई जोरदार बारिश ने नगरपरिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. करीब 1 घंटे हुई झमाझम बारिश के बाद सड़कें दरिया बन गई और मंगलपुरा चौराहे से पंचमुखी बालाजी तक सड़कों पर एक-एक फिट पानी भर गया. 

उधर समीप के ही झालरापाटन शहर में भी मावठ की बारिश और तेज हवाओं ने जमकर कहर बरसाया. अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से झालरापाटन के द्वारकाधीश मंदिर मार्ग पर एक विशाल पेड़ गिर गया. जिसके नीचे दबने से दो कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई.

तेज हवाओं के कारण कई जगह विद्युत लाइन भी टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते शहर कई घंटे से अंधेरे में डूबा है. 

उधर झालरापाटन शहर में ही चल रहे राज्य स्तरीय चंद्रभागा मेले में भी बेमौसमी बारिश और आंधी तूफान ने जमकर कहर ढाया. तेज हवाओं के कारण मेले में लगी कई दुकानों के टीन टप्पर और शेड उखड़ गए. दुकानों में रखे गर्म कपड़े व अन्य सामान भी भीग गया.
 
शुक्रवार देर शाम 8:00 बजे तक भी जिला मुख्यालय सहित कई कस्बों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा. आंधी तूफान, ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान का सुबह तक ही पता चल पाएगा.

ये भी पढ़िए

पिंकसिटी 'पावणों' से गुलजार, ट्रैवल ट्रेड के लिए गोल्डन वीक, 25 से 31 दिसंबर तक जयपुर पहुंच सकते हैं 5 लाख से ज्यादा पर्यटक

Rajasthan News: फ्लाइट संचालन में जयपुर एयरपोर्ट का दबदबा! टॉप 10 में शामिल, गोवा और लखनऊ एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे

Read More
{}{}