Jhunjhunu News: प्रदेश सरकार के टीबी उन्मूलन की दिशा में झुंझुनूं में एडल्ट वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया है. यह प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है, जिसके तहत टीबी के जोखिम वाले वयस्कों को टीका लगाया जा रहा है. अभियान का शुभारंभ गांधी चौक स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किया गया.
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय आर्य और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर मौजूद रहे। उन्होंने इस महत्त्वपूर्ण पहल का उद्घाटन कर अभियान को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की.
टीबी विन एप के माध्यम से झुंझुनूं मे अब तक 83,000 से अधिक लोगों ने टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराया है. इस अभियान में पिछले पांच वर्षों में टीबी का इलाज ले चुके मरीज, टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले, धूम्रपान करने वाले, मधुमेह से पीड़ित और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल किए गए हैं.
जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों , उप जिला अस्पतालों और जिला अस्पताल में यह टीबी वैक्सीनेशन किया जा रहा है. हालांकि, 18 साल से कम उम्र के बच्चों, पिछले तीन महीने में ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराने वाले मरीजों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को इस वैक्सीनेशन से बाहर रखा गया है.