trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12101144
Home >>Jhunjhunu

Rajasthan : स्विट्ज़रलैण्ड से आई विदेशी महिला की डेथ, हेरिटेज नगरी मंडावा के होटल कमरा नंबर 224 में रहस्यमयी मौत

Switzerland tourist Dead body : राजस्थान के झुंझुनूं की हेरिटेज सिटी मंडावा में विदेशी सैलानी की मौत की खबर है. मंडावा में घूमने आई विदेशी सैलानी की मौत हो गई. मौक के कारणों का अभी पता नहीं लगा है.

Advertisement
Rajasthan : स्विट्ज़रलैण्ड से आई विदेशी महिला की डेथ, हेरिटेज नगरी मंडावा के होटल कमरा नंबर 224 में रहस्यमयी मौत
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 08, 2024, 09:47 PM IST
Share

Dead body of Switzerland tourist : राजस्थान के झुंझुनूं की हेरिटेज सिटी मंडावा में विदेशी सैलानी की मौत की खबर है. मंडावा में घूमने आई विदेशी सैलानी की मौत हो गई. मौक के कारणों का अभी पता नहीं लगा है.

मृतक विदेशी सैलानी के शव को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने स्विजरलैंड दूतावास को मौत की सूचना दे दी है. 

झुंझुनूं ग्रामीण डीएसपी रोहिताश्व देवेंदा ने बताया कि 6 फरवरी की शाम को स्विट्ज़रलैण्ड की 78 वर्षीय जेनी मोरल अपने दो अन्य साथियों के साथ मंडावा के होटल में रुकी थी. आज सुबह कमरा नंबर 224 में जेनी मोरल अचेत अवस्था में मिली.

जिसके बाद उनके साथियों ने रिसेप्शन पर इसकी सूचना दी. रिसेप्शन ने तुरंत डॉक्टर को कमरे में भेजा. डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मंडावा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर जानकारी ली.

मंडावा पुलिस ने मृतक जेनी मोरल के शव को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक विदेशी पर्यटक जेनी मोरल की सूचना स्विजरलैंड दूतावास को भी दी गई है. होटल मैनेजर ने रिपोर्ट दी हैं. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

Read More
{}{}