Jhunjhunu SBI ATM Loot: झुंझुनू जिले में एक बड़ी वारदात हुई. यहां रोड नंबर 3 पर स्थित एसबीआई के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया. बदमाशों ने एटीएम को कटर से काट दिया और बड़ी रकम लूटकर फरार हो गए. शनिवार की तड़के करीब 3:11 बजे बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम कक्ष में प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने महज 10 मिनट में ही वारदात को अंजाम दे डाला और बड़ी रकम लूटकर फरार हो गए. बदमाशों की इस वारदात ने पुलिस को भी चौंका दिया.
सूत्रों के अनुसार, एटीएम में महज दो दिन पहले ही बड़ी रकम डाली गई थी. बदमाशों ने इसका फायदा उठाते हुए कटर से एटीएम मशीन को काट दिया और उसके अंदर रखे लगभग 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वारदात के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें वहां से सो-सो रुपए के नोटों की दो गड्डियां पड़ी मिलीं. इसके अलावा, एटीएम के अंदर की मशीन पूरी तरह से गायब थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बदमाशों ने वारदात को बहुत ही सावधानी से अंजाम दिया था.
लूट की वारदात के समय एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था, जिससे बदमाशों को अपने अपराध को अंजाम देने में आसानी हुई. इस सुरक्षा चूक ने बदमाशों के लिए रास्ता आसान कर दिया और वे बिना किसी रुकावट के एटीएम से बड़ी रकम लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. स्थानीय लोगों ने करीब 4:00 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस और मोबाइल फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुटी हुई है.