trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12661834
Home >>Jhunjhunu

झुंझुनू के अस्पताल ने मार दिया जिंदा पुजारी, बीमार साधु को ले केर गया था डॉक्टर के पास

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में साधु के बीमार होने पर पुजारी उसे अस्पताल लेकर गया, जहां जिंदा पुजारी को मार दिया गया. मामला धनूरी थाना इलाके के कांट गांव का है. 

Advertisement
Jhunjhunu news
Jhunjhunu news
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 26, 2025, 03:49 PM IST
Share

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना इलाके के कांट गांव में एक पुजारी को साधु का इलाज करवाना उसे ही भारी पड़ गया. दरअसल साधु के बीमार होने पर पुजारी ने अपने आधार कार्ड से उसे झुंझुनू के बीडीके के अस्पताल में डॉक्टर को दिखा दिया लेकिन साधु की हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टर ने जयपुर रैफर कर दिया, जहां पर उसकी मौत हो गई. 

मामला धनूरी थाना इलाके के कांट गांव का है. गांव के बालाजी मंदिर के पुजारी चतरूराम मीणा उर्फ चेतन गिरी के पास करीब 15 दिन पहले 7 फरवरी को उसका परिचित एक साधु आकर रुका था. वह नजफगढ़ (दिल्ली) निवासी कुलदीप था. उसकी 12 फरवरी को तबीयत बिगड़ गई तब चेतनगिरी ने उसे बिसाऊ में डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.

वहीं, तब वह उसे लेकर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचा. यहां पर आउटडोर में रजिस्ट्रेशन के लिए बीमार व्यक्ति का आधार कार्ड मांगा. चेतनगिरी के पास साधु कुलदीप की पहचान का कोई दस्तावेज नहीं था इसलिए उसने अपना आधार कार्ड देकर अपने नाम से ही रजिस्ट्रेशन करवा दिया.

22 फरवरी को बीडीके अस्पताल में उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो डॉक्टरों ने उसे जयपुर एसएमएस के लिए रेफर कर दिया, जहां उसी रात इलाज के दौरान साधु की मौत हो गई. वहां से वह शव लेकर अपने गांव बिरमी आ गया. यहां अंतिम संस्कार करना चाहा तो ग्रामीणों ने विरोध जताया. 

वहीं, पुलिस ने उसके दस्तावेज मांगे तो पता चला कि रिकॉर्ड में चतरू का निधन हो गया, जबकि वह तो जिंदा है. हालांकि बाद में मृतक की शिनाख्त होने पर उसके दस्तावेज मंगवाकर पोस्टमार्टम किया तब पुजारी ने राहत की सांस ली.   

Read More
{}{}