Jhunjhunu News : झुंझुनूं जिले के नवलगढ थाना इलाके के बड़वासी गांव की मीलों की ढाणी के रास्ते मे बुधवार शाम को खड़े व्यक्ति पिकअप गाड़ी से रौंदने से हुई मौत के मामलें में आज परिजनों और ग्रामीणों ने नवलगढ जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया. परिजनों और ग्रामीणों की मांग हैं कि मृतक जोखू राम के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए साथ ही पिकअप गाड़ी चालक पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए.
मौके पर नवलगढ पुलिस के अधिकारी ग्रामीणों ओर परिजनों से समझाइश कर रहे हैं.आपको बता दे कि बड़वासी गांव के मीलों का बास के रास्ते में बुधवार शाम को बारात में जाने के लिए जोखू राम खड़ा हुआ था . इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी के चालक ने जो जोखू राम को टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर गया. पिकअप चालक ने जमीन पर गिरे जोखूराम पर पिकअप गाड़ी चढ़ा दी.
बारात में जाने वाले लोगों ने पिकअप का पीछा किया लेकिन चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. घायल जोखू राम को जिला अस्पताल में ले जाया गया.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को इसके बाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था.
Reporter- Ashok Kumar sharma