trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12373615
Home >>Jhunjhunu

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर अविनाश गहलोत का तीखा रिएक्शन, कहा- देशद्रोही बयान

Jhunjhunu News: पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के उस बयान की कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने निंदा करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने क​हा था कि बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी हो सकते हैं, कश्मीर में जो दिख रहा है, देश में जो दिखाया जा रहा है, वैसा नहीं है. 

Advertisement
jhunjhunu news - zee rajasthan
jhunjhunu news - zee rajasthan
Sandeep Kedia|Updated: Aug 08, 2024, 08:37 AM IST
Share

Jhunjhunu News: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के उस बयान की कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने निंदा करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने क​हा था कि बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी हो सकते हैं, कश्मीर में जो दिख रहा है, देश में जो दिखाया जा रहा है, वैसा नहीं है. 

इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अविनाश गहलोत ने कहा कि सलमान खुर्शीद जैसे लोगों ने वोट बैंक के चक्कर में कश्मीर को भारत से अलग रखा. ये लोग सामाजिक फूट डालकर, सामाजिक भेदभाव को पनपा कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते है. कश्मीर से 370 और 35ए हटाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक देश एक विधान और एक संविधान को मजबूत किया है. 

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान या फिर अफगानिस्तान की तरह भारत में कोई स्थिति नहीं है. विश्व में कहीं का नागरिक सबसे ज्यादा सुरक्षित है. तो वो भारत है. उन्होंने जहां—जहां कट्टरपंथ बढा है. उस देश का नुकसान हुआ है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इसका उदाहरण् है. 

उन्होंने कहा कि भारत में बाबा साहेब का बनाया हुआ संविधान इतना मजबूत है कि देश के विकास, तरक्की और मजबूती को कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि कश्मीर में परिवारवाद को बढावा देने वाले नेता हार गए है. आगे भी उनका कोई भविष्य नहीं है. सभी लोग मजबूती के साथ राष्ट्र के साथ खड़े है. ऐसे देशद्रोही बयानों के लिए सलमान खुर्शीद को माफी मांगनी चाहिए.

पढ़ें झुंझुनू की एक और खबर

Jhunjhunu News: आबकारी विभाग खुद बिकवा रहा है अवैध रूप से शराब!, जानिए पूरा मामला
Rajasthan News: झुंझुनूं जिले में आबकारी विभाग अवैध शराब बिक्री को रोकने की बजाय खुद ही अवैध रूप से शराब की ​बिक्री करवा रहा है. झुंझुनूं के पीपली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक शराब की दुकान स्वीकृत है लेकिन ठेकेदार ने एक गांव में ही जगह-जगह पर ब्रांच के नाम पर अपनी पांच दुकानें खोल ली. पहले भी दुकानें इधर—उधर खोलकर वह चलाता था लेकिन, इस बार ठेकेदार ने हद पार करते हुए मंदिर और स्कूल के पास भी अवैध रूप से शराब की दुकान खोल ली.

ग्रामीणों ने बताया कि बार—बार शिकायत करने के बाद भी आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता. पिलानी तहसील के पीपली गांव में अवैध रूप से संचालित शराब की दुकानों को बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने पार्षद कोच राजेंद्रपालसिंह के नेतृत्व में चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल से मिला और उन्हें लिखित में ज्ञापन सौंपा.

Read More
{}{}