trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12623842
Home >>Jhunjhunu

Jhunjhunu News: कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा, 2 साल तक अस्पताल में झाड़ू-पोछा करेंगे आरोपी

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में कोरोना काल के दौरान प्रतापपुरा-मठ स्थित शराब की दुकान में तोड़फोड़ और फायरिंग कर डेढ़ लाख रुपये लूटने के मामले में न्यायालय ने दोनों आरोपियो को दो साल तक सरकारी अस्पताल में झाड़ू-पोछा लगाने की सजा दी. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 30, 2025, 03:46 PM IST
Share

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं में कोरोना काल के दौरान प्रतापपुरा-मठ स्थित शराब की दुकान में तोड़फोड़ और फायरिंग कर डेढ़ लाख रुपये लूटने के पांच साल पुराने मामले में बाल न्यायालय (सेशन न्यायाधीश) ने दो नाबालिगों को अनूठी सजा सुनाई है. न्यायालय ने दोनों को दो साल तक सरकारी अस्पताल में झाड़ू-पोछा करने और दस-दस हजार रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया है. 

बाल न्यायालय (सेशन जज) की न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने फैसला सुनाते हुए कहा कि दोनों नाबालिगों को बिना वेतन सरकारी अस्पताल के वार्डों और किचन में सफाई करनी होगी. उन्हें हर सप्ताह कम से कम 30 घंटे काम करना होगा, जिसकी निगरानी सीएमएचओ करेंगे और हर तीन महीने में रिपोर्ट न्यायालय में पेश करेंगे.

गौरतलब है कि 7 मई 2020 को बगड़ थाना क्षेत्र में संदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शराब की दुकान पर तीन बिना नंबर की गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने फायरिंग की. दुकान में तोड़फोड़ की और गल्ले से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. इस दौरान एक वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिस ने मामले में दोनों नाबालिगों को निरुद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड, झुंझुनूं में चालान पेश किया, जहां से मामला बाल न्यायालय में ट्रांसफर हुआ था. 

इधर, झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने एक शादीशुदा महिला को लगातार परेशान करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी अजय गोदारा झुंझुनूं शहर के निकटवर्ती ग्राम सोती का रहने वाला है.

आरोपी देर रात विवाहिता के घर पहुंचकर हंगामा कर रहा था. परिवार के लोगों को जान मारने की धमकी दे रहा था.  थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी एक विवाहिता को लगातार फोन पर परेशान कर रहा था
परिवार वालों द्वारा समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. बुधवार देर विवाहिता के परिवार को चेलेंज देते हुए उनके घर पहुंच गया. 

घर के बाहर खड़ा होकर हंगामा कर रहा था. विवाहिता व उसके परिवार के साथ गाली-गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था. विवाहिता को साथ भेजने की धमकी दे रहा था. पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे. 

तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ की जा रही है. फिलहाल युवक को शांतिभंग में पकड़ा है. पीड़ित परिवार की ओर से रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read More
{}{}