trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12647740
Home >>Jhunjhunu

Jhunjhunu News: सऊदी में मजदूर की मौत, तीन लाख रुपए न होने से पार्थिव शरीर लाने में असमर्थ परिवार

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के राजेंद्र नायक का सऊदी अरब में निधन हो गया, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिवार शव लाने में असमर्थ है. अस्पताल में शव 15 दिनों से पड़ा है. बेटे ने सरकार से मदद की गुहार लगाई ताकि पिता का अंतिम संस्कार गांव में हो सके.

Advertisement
Jhunjhunu News
Jhunjhunu News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 15, 2025, 07:39 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले की जाखोद पंचायत के गांव बिशनपुरा में एक परिवार तीन लाख रुपए के चलते अंतिम संस्कार को तरस रहे है. 20 साल पहले सऊदी अरब कमाने गए मजदूर राजेंद्र नायक का वहां निधन हो गया, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिवार उनका शव भारत लाने में असमर्थ है. करीब 15 दिनों से उनका शव सऊदी अरब के अस्पताल में रखा हुआ है और परिजन शव को भारत लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

राजेंद्र नायक के बेटे संदीप नायक ने बताया कि उनके पिता 20 साल पहले सऊदी अरब गए थे और वहीं एक अरबी के घर काम कर रहे थे. वे अक्सर फोन पर परिवार से बात करते थे और हर बार अगली बार आने का वादा करते थे. 2-3 महीने से वे घर खर्च के लिए पैसे भी भेजते थे. लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.

11 जनवरी को परिवार ने अंतिम बार वीडियो कॉल पर राजेंद्र को देखा था. उस दौरान उन्होंने स्वस्थ होने के बाद घर लौटने की बात कही थी. लेकिन इसके बाद उनका फोन बंद हो गया, जिससे परिवार चिंतित हो गया. 18 दिन पहले परिवार को सऊदी अरब से एक रिश्तेदार का फोन आया, जिसने बताया कि राजेंद्र नायक का निधन हो गया है और उनका शव अस्पताल में रखा हुआ है.

राजेंद्र नायक का शव भारत भेजने के लिए करीब तीन लाख रुपए की जरूरत है, लेकिन परिवार आर्थिक रूप से इतना सक्षम नहीं है कि इतनी बड़ी रकम जुटा सके. संदीप नायक ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति पहले भी खराब थी, जिसके कारण ही उनके पिता सऊदी गए थे, लेकिन आज भी स्थिति वैसी ही बनी हुई है. राजेंद्र नायक के बेटे ने भारत सरकार से मदद की अपील की है ताकि उनके पिता का शव जल्द से जल्द भारत लाया जा सके और उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जा सके.

ये भी पढ़ें- आसपुर MLA उमेश मीणा ने रामगढ़ CHC का किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर...
Reported By- अशोक शर्मा

Read More
{}{}