trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12581850
Home >>Jhunjhunu

Jhunjhunu News: जिन किन्नरों को देख दुनिया फेर लेती है मुंह, सर्दी से राहत देने के लिए सबसे पहले मदद का बढ़ाया हाथ

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी में जहां स्वयंसेवी संस्थाएं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए गर्म कपड़े वितरित कर रही हैं. वहीं सिंघाना में किन्नरों द्वारा जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित करके समाज के सामने एक मिसाल पेश की है.

Advertisement
Jhunjhunu News: जिन किन्नरों को देख दुनिया फेर लेती है मुंह, सर्दी से राहत देने के लिए सबसे पहले मदद का बढ़ाया हाथ
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 31, 2024, 03:07 PM IST
Share
Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी में जहां स्वयंसेवी संस्थाएं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए गर्म कपड़े वितरित कर रही हैं. वहीं सिंघाना में किन्नरों द्वारा जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित करके समाज के सामने एक मिसाल पेश की है.
 

सिंघाना कस्बे की रेलवे लाइन के पास झुग्गी झोपड़ियां में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों को खेतड़ी निवासी सनम बाई किन्नर ने ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित कर मिसाल पेश की है. सनम बाई किन्नर ने बताया कि दिसंबर के महीने में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. झोपड़िया में रहने वाले अलाव का सहारा लेकर ही ठंड से बचाव कर रहे हैं.
 

हमें मालूम हुआ की झुग्गी झोपड़ियां में रहने वालों के पास इतने इंतजाम भी नहीं है कि ठंड झेल पाएं, इसलिए हमने झुग्गी झोपड़िया में रहने वाले सभी महिला व पुरुषों को ठंड से बचाव के लिए उच्च क्वालिटी की कंबल वितरित किए हैं.
 

उन्होंने बताया कि शादी विवाह में हम घरों में जाकर बधाई लेते हैं, उसमें से जो राशि बचती है वह हम समाज के जरूरतमंद परिवारों पर खर्च करते हैं. बता दें कि सनम बाई किन्नर ने पहले भी कई गरीब कन्याओं की शादी में भी आर्थिक मदद की है तथा अनाथालय से भी एक बच्ची को गोद लिया है, जिसका लालन पालन कर रही है. उसको पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बनाने का सपना है.

Read More
{}{}