trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12441701
Home >>Jhunjhunu

Jhunjhunu News: मंडावा पुलिस की बड़ी सफलता, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

Jhunjhunu News: झुंझुनू के मंडावा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को अपने गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान बाबू खान के तौर पर हुई है.

Advertisement
Jhunjhunu News
Jhunjhunu News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 22, 2024, 03:34 PM IST
Share

Jhunjhunu News: झुंझुनू के मंडावा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को अपने गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान बाबू खान के तौर पर हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आरोपी बाबू खान को कोलाली गांव से गिरफ्तार किया है और फिलहाल उससे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. 

परिजनों के साथ थाने आई थी पीड़िता 
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए थाना अधिकारी रामपाल मीणा ने बताया कि पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने में उपस्थित हुई. इस दौरान पीड़िता के परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रिपोर्ट में बताया गया कि कोलाली निवासी बाबू खान ने गंदी हरकतें करते हुए नाबालिग के साथ गलत काम किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की भी धमकी दी. 

ये भी पढ़ेंः Alwar News: जिला कलेक्टर ने शिशु अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

आरोपी से हो रही है पूछताछ 
उन्होंने आगे बताया कि पीड़िता के बयानों के आधार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया और पुलिस की टीम आरोपी के तलाश में जुट गई. आरोपी को गिरफ्त में लेने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई और इसमें पुलिस को सफलता मिली. आरोपी बाबू खान को कोलाली गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल वो पुलिस की गिरफ्त में है, जहां उससे लगातार पूछताछ का दौर जारी है. 

ये भी पढ़ेंः Rajsamand News: नाथद्वारा में हुई बुलडोजर कार्रवाई से गरमाई राजनीति

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}