Rajasthan News: शहर के रोड़ नंबर 1 स्थित एक प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आधी रात को छह बदमाशों ने मिलकर इस हाई-प्रोफाइल चोरी को अंजाम दिया, जिसमें करीब 50 से 60 लाख रुपए के कीमती मोबाइल फोन और 65,000 रुपये की नकदी लेकर चोर फरार हो गए.
वारदात की पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बदमाश शोरूम के अंदर दाखिल हुआ और महंगे मोबाइल फोन समेटने लगा. बाहर खड़े उसके साथी पूरी घटना पर नजर बनाए हुए थे. कुछ ही मिनटों में शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम देकर वहां से रफूचक्कर हो गए.
शोरूम संचालक संजीव कुमार ने सुबह जब दुकान खोली, तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए. गल्ला टूटा हुआ था, महंगे मोबाइल गायब थे और जगह-जगह बिखरी हुई चीजें चोरी की बड़ी घटना की गवाही दे रही थीं. उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा, आसपास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है. इस बड़ी चोरी की वारदात से व्यापारियों में दहशत फैल गई है. व्यापारियों ने पुलिस से शहर में सुरक्षा बढ़ाने और गश्त तेज करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Kota News: कोटा उत्तर नगर निगम बोर्ड की बैठक में हुआ जमकर हंगामा
Reported By- अशोक शर्मा