trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12609427
Home >>Jhunjhunu

Rajasthan Crime: ईंट के भट्टे पर मजदूर को बंधक बनाकर रातभर बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Rajasthan Crime: झुंझुनूं में बुहाना क्षेत्र के पचेरीकलां में ईंट भट्टे पर मजदूर को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला उजागर हुआ है. थाना क्षेत्र के मेघपुर-पाथरोली गांव मे ईंट भट्टे पर ये घटनाक्रम हुआ है.  

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 20, 2025, 03:34 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के झुंझुनूं में बुहाना क्षेत्र के पचेरीकलां में ईंट भट्टे पर मजदूर को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला उजागर हुआ है. थाना क्षेत्र के मेघपुर-पाथरोली गांव मे ईंट भट्टे पर ये घटनाक्रम हुआ है. पीड़ित के जख्मी घाव देखने से पता चलता है कि बेरहमी से क्रूरतापूर्ण पिटाई की गई है. 

यह भी पढ़ें- टोंक पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल का निधन, राजकीय सम्मान से किया गया अंतिम संस्कार

घटनाक्रम का ऑडियो वायरल होने के बाद पचेरी कला थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित चिमनलाल पुत्र मूलचंद मेघवाल निवासी गुमान सिंह की ढाणी कोटडी तहसील खंडेला जिला सीकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बलदेव मीणा पुत्र अनाराम मीणा का ट्रैक्टर चलाते है, जो की मेघपुर ओपीवाई ईंट भट्ठे पर ईटें भरकर नवलगढ़ एरिया में सप्लाई करते हैं. 

बीते शनिवार की शाम ईंटे भरकर मुनीम को पैसे आदि देकर ठेकेदार के दफ्तर में मटके से पानी पीने लगा. इतने में ठेकेदार विनोद और मुनीम बलराज सहित दो-तीन लोग आकर मारपीट करने लगे. रात को बंधक बनाकर मारपीट करते रहे काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर दूसरी जगह ले गए और रातभर उनसे मारपीट कर ट्रैक्टर मालिक से फोन करवाकर पैसे मांगने की मांग करते रहे. 

मार्ट मार्केट करने वाले ठेकेदार व मुनीम शराब के नशे में जान से मारने की धमकी देते हुए फोन पर पैसे मंगवाने की बात कही. सुबह सौच का बहाना लेकर फरार हुए पीड़ित ट्रैक्टर मालिक को लेकर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. 

दूसरी तरफ ईंट भट्ठा मालिक ने ट्रैक्टर ड्राइवर मजदूर पर बिल से अधिक ईंटे ले जाने के आरोप में मारपीट करने की बात कही है. यहां सवाल यह उत्पन्न होता है कि ईंट भट्ठे के मुनीम व लेबर न गिनती कर ईंट में भरी तो ड्राइवर अकेला चोरी कैसे कर सका. हालांकि मामला जांच का विषय है. 

वहीं मारपीट से घायल हुए मजदूर का मेडिकल परीक्षण करवाकर थानाधिकारी राज्यपाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच अधिकारी बुहाना डिप्टी को सौंप दी गई है. हालांकि पचेरी क्षेत्र में ईंट भट्ठे अधिक संख्या में हैं, जो कि आए दिन बाहर से आए हुए मजदूरों के साथ मारपीट करने व पैसे नहीं देने के मामले आते रहते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से भट्ठे मालिकों के हौसले बुलंद हैं.

Read More
{}{}