Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिड़ावा शहर की खेतड़ी रोड पर अडूका रेलवे फाटक के पास शराब ठेके में युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक चार-पांच दिन पहले ही शराब ठेके पर सेल्समैन के तौर पर आया था. सुबह निर्धारित समय पर शराब ठेका नहीं खुला तो किसी ने शराब ठेकेदार को इसकी सूचना दी.
आत्महत्या करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर शराब ठेकेदार मौके पर पहुंचा और छत की सीढ़ियों पर लगे गेट को खोलने के प्रयास किया. इसके बाद ऊपर बने कमरे में जाकर देखा, तो युवक मनीष शर्मा निवासी नरहड़ फंदे पर झूला हुआ था. युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को उतरवाकर राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें झुंझुनूं की एक और अहम खबर
Jhunjhunu News: चिड़ावा के पास दो स्थानों पर आग लगने से फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा क्षेत्र में शनिवार को एक के बाद एक आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं. सुबह किशोरपुरा के जोहड़ में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग ने काफी बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद आग पर चार शहरों से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. इसके तुरंत बाद अरडावता रोड स्थित चिड़ावा अनाज-सब्जी मंडी परिसर में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
रिपोर्टर- अशोक शर्मा
ये भी पढ़ें-छोटी सी बात पर पिता की जान के दुश्मन बन बैठे बच्चे, प्रेमी संग मिल दे दी सुपारी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!