Rajasthan Crime: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक महिला ने दहेज प्रताड़ना के परेशान होकर अपनी पति को छोड़ दिया. इसके बाद पुराने दोस्त के साथ लिव-इन में रहने लग गई.
वहीं, ये मामला अब बवाल बन चुका है क्योंकि पति ने महिला के इस रिश्ते पर सवाल उठाए और चोरी का ओरप लगाए. झुंझनूं जिले की रहने वाली पायल की दो महीने पहले ही हरियाणा के एक जिम ट्रेनर से शादी हुई थी. इसके बाद से ही पति और ससुराल वाले पायल पर 10 लाख रुपये दहेज का दबाव बनाने लगे. साथ ही उससे मारपीट करने लगे और उसे घर से निकाल दिया.
इससे सबसे परेशान होकर पायल अपने मायके लौट आई और उसकी बातचीत पुराने दोस्त सुरेंद्र से होने लगी, जो चूरू जिले का रहने वाला है, जो एक इलेक्ट्रिशियन है. पायल ने अपना दर्द सुरेंद्र को बताया और पति से अलग होने का फैसला लिया. वहीं, इस पर सुरेंद्र भी राजी हो गया और उसने पायल का साथ दिया. सुरेंद्र और पायल में पहले दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया. साथ ही पति से अलग होने का फैसला लिया.
वहीं, इसके बाद पायल ने अपने ससुराल को छोड़ दिया और सुरेंद्र के साथ लिव-इन में रहने लगी. अब पायल के पति और ससुरालवालों ने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया. इधर पायल और सुरेंद्र को डर है कि ससुराल वाले उनके रिश्ते को लेकर कोई बड़ा कदम ना उठा दे, जिसके चलते दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांगी है.
प्रदेश में आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं. वहीं, इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं के अधिकारों और दहेज प्रताड़ना पर चर्चा छेड़ दी है. वहीं, अब इस मामले में देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस क्या कदम उठाती है.