Haribhau Bagade: राजस्थान के ब्यावर जिले में विजयनगर में धर्मांतरण-लव जिहाद का मामला सुर्खियों में है. धर्मांतरण-लव जिहाद मामला सामने आने के बाद लगातार इस पर बयानबाजी भी हो रही है. इस मामले को लेकर अब राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भी चौंकाने वाला बयान दिया है. बता दें कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे दो दिन के झुंझुनूं दौरे पर थे.
यह भी पढ़ें- Assembly Controversy: इंदिरा गांधी को लेकर बयान पर हंगामा जारी, विधानसभा घेराव...
बीते 23 फरवरी रविवार को इस दौरान बलवंतपुरा में स्थित डूंडलोद बालिका विद्यालय के वार्षिकोत्सव में उन्होंने हिस्सा लिया. इस मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि लड़कियों को हिम्मत बढ़ाने की आवश्यकता है. कोई लड़कियों की तरफ टेढ़ी नजर से देखे तो उसे सहन मत करो.
लड़कियां आगे आकर बोलें कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. उन्होंने कहा कि अजमेर के विजयनगर में जिन लड़कियों को ब्लैकमेल किया गया. वो सभी हिंदूवादी संगठन से जुड़ी थी. इसलिए उनको टारगेट किया गया है. ऐसी खबरें आ रही हैं लेकिन वे बताना चाहेंगे कि हिंदूवादी संगठन से जुड़ना कोई पाप नहीं है.
यदि हिंदूवादी संगठन से जुड़ने पर लोगों को टारगेट किया जाएगा, तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे और जानबूझकर सामने वालों को भी टारगेट करेंगे. राज्यपाल ने आगे कहा कि राजस्थान तो वीरों की भूमि है, जो लोग डर गए थे. वे दूसरे धर्म में चले गए, लेकिन जो नहीं डरे, वो आज भी हिंदू हैं.
उन्होंने कहा कि केसरिया रंग से किसी को आपत्ति है, तो वो अपनी सोच बदल ले. भारत में केसरिया रंग शक्ति, त्याग, सभ्यता, शौर्यता और देव धर्म का प्रतीक है. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि भी मौजूद रही.