trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12482365
Home >>Jhunjhunu

एक ही कॉलोनी के 2 घरों से चोरों ने 50 लाख रुपए से ज्यादा के सोने चांदी के जेवरात किए पार, 60 हजार से ज्यादा नगदी चोरी

Rajasthan News: एक ही कॉलोनी के 2 घरों से चोरों ने 50 लाख रुपए से ज्यादा के सोने चांदी के जेवरात पार कर लिए. साथ ही 60 हजार से ज्यादा की नगदी चोरी की गई. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
एक ही कॉलोनी के 2 घरों से चोरों ने 50 लाख रुपए से ज्यादा के सोने चांदी के जेवरात किए पार, 60 हजार से ज्यादा नगदी चोरी
Sandeep Kedia|Updated: Oct 21, 2024, 09:49 PM IST
Share

Rajasthan Crime: झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित के के कॉलोनी में चोरों ने देर रात दो घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. दोनों ही घरों के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे.

चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घर के अंदर रखी अलमारियों का ताला तोड़कर करीब दोनों घरों से करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा की सोने चांदी की ज्वेलरी और 3 लाख 60 हजार की नगदी चुरा कर ले गए.

पहले मामले में केके कॉलोनी निवासी हिसामुद्दीन फारूकी ने पुलिस को बताया कि रविवार को जयपुर में उनके रिश्तेदारी में कार्यक्रम था. परिवार के लोग सभी जयुपर गए थे. सोमवार सुबह लगभग 4 बजे वापस घर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे. कमरे की अलमारियां खुली हुई थी. तिजोरी का ताला टूटा हुआ था. उसमें रखे 3 लाख रुपए नगद, सोने का गले का हार, कानों के झूमर, अंगुठी, हाथों के दो कड़े गायब थे.

चोरी की दूसरी घटना में मकान मालिक सुशील कुमार ने बताया,''हमारा केके कॉलोनी में घर है. 19 अक्टूबर को हमारे गांव शिवदयालपुरा में करवा चौथ का प्रोग्राम था. घर का ताला लगाकर परिवार के सभी लोग गांव गए थे. देर रात रात 2 बजे हमारे पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी की घर में चोरी हो गई है. आज सुबह पौने सात बजे हमारे घर केके कॉलोनी झुंझुनू पहुंचे ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो चार आलमारी टूटी हुई मिली. करीब आठ लाख से ज्यादा के सोने चांदी के आभूषण सहित 60 हजार की नगदी गायब थी.''

पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है. आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Read More
{}{}