trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12089990
Home >>जोधपुर

Jodhpur: संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने की जनसुनवाई,28 प्रकरण हुए दर्ज

Jodhpur news: जोधपुर के ग्राम पंचायत आगोलाई में जोधपुर के संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने जनसुनवाई की , बैठक में उपखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.विभागवार एक एक कर सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.

Advertisement
BL Mehra
BL Mehra
Bhawani singh bhati|Updated: Feb 01, 2024, 06:29 PM IST
Share

Jodhpur news: जोधपुर के ग्राम पंचायत आगोलाई में जोधपुर के संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने जनसुनवाई की , बैठक में उपखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस जनसुनवाई में  कुल 28 प्रकरण आए , जिनको संबंधित विभागों को भेजकर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.

बी एल मेहरा जनसुनवाई के लिए पहुंचे
राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत आगोलाई में जोधपुर के संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा जनसुनवाई के लिए पहुंचे. जहां पर ग्राम पंचायत आगोलाई सहित आसपास की ग्राम पंचायतों से आए हुए लोगो ने अपनी बिजली ,पानी, चिकित्सा,शिक्षा राजस्व विभाग,पंचायती राज विभाग,खनन विभाग,पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को विभागवार एक एक कर सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.

 विभाग से संबंधित शिकायत
 इस मौके संभागीय आयुक्त मेहरा ने कहा की ग्रामीण अपनी कोई भी विभाग से संबंधित शिकायत यहां पर दर्ज करवा सकते या हर गुरुवार को उपखंड मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में दे सकते हैं.उन्होंने अधिकारियों से भी कहा की आप जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही कटवाए. उनके कार्य समय पर पूरा करें. जनता को कार्य पूरा होने की समय सीमा दी जाए. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिलना चाहिए. 

यह अधिकारी रहें मौजूद 
इस मौके बालेसर उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने उपखंड कार्यालय और जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के बारे में जानकारी दी और बताया की इन शिकायतों में से कितनी का निस्तारण हो चुका और कितनी बाकी है. इस मौके तहसीलदार बालेसर अनिल कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक पदम दान चारण, पीएचईडी के एक्सईएन जयसिंह ,ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रहीश खान मेहर, थाना प्रभारी सवाई सिंह महाबार, विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा सहित अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:BSF के जवान नवीन का पश्चिम बंगाल में निधन, पार्थिव दे कल पहुंचेगा गांव

Read More
{}{}