">
Road Accident: राजस्थान के जोधपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में पूर्व भाजपा विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे की मौके पर मौत हो गई. ड्राइवर एयरबैग खुलने से बच गया. बताया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी, जिससे पाल रोड पर कार का कंट्रोल बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जाकर टकरा गई.
मृतक की पहचान निपुण राज सिंह (26) के रूप में हुई है, जिनका शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद, शव को अंतिम संस्कार के लिए घरवालों को सौंपा जाएगा. इस हादसे की जांच सीएचबी थाना प्रभारी ईश्वर चंद पारीक को सौंपी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आवश्यक एफआईआर आने के बाद अलग से जांच भी शुरू होगी.
शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत जी के सुपुत्र निपुण राज सिंह जी के असामायिक निधन का समाचार हृदयविदारक है। इस दुःखद घड़ी में मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान… pic.twitter.com/6OSTDNesAy
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) March 15, 2025
शिव के वर्तमान विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मृतक निपुणराज सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के सुपुत्र निपुण राज सिंह के असामायिक निधन का समाचार हृदयविदारक है. इस दुःखद घड़ी में मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें.
Dholpur News: धौलपुर में होली के जश्न के बीच दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से युवक की मौत