trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11457982
Home >>जोधपुर

सीएम अशोक गहलोत पर गजेंद्र सिंह शेखावत का निशाना,कही ये बड़ी बात

शुक्रवार को जोधपुर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस में जिस तरह का घमासान चल रहा है, वह जगजाहिर है.

Advertisement
सीएम अशोक गहलोत पर गजेंद्र सिंह शेखावत का निशाना,कही ये बड़ी बात
Arun Harsh|Updated: Nov 25, 2022, 11:01 PM IST
Share

Sardarpura: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वक्तत्व पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि उन्होंने इस बार मुझे बख्श दिया. हालांकि, उनका हर एक वक्तव्य राजनीति से प्रेरित होता है.उसमें भी उन्होंने राजनीति ढूंढी होगी.

शुक्रवार को जोधपुर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस में जिस तरह का घमासान चल रहा है, वह जगजाहिर है. हालांकि, यह कांग्रेस अंदरूनी मामले हैं. उनके घर के मैटर्स हैं. जिनके साथ मुख्यमंत्री हमेशा ही भाजपा और भाजपा नेताओं को जोड़ देते हैं. कल भी उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री और धर्मेंद्र प्रधान का नाम लिया. भगवान का शुक्र है कि मुख्यमंत्री ने इस बार मेरा नाम नहीं लिया. उन्होंने अपने इस वक्तव्य में भी राजनीति ढूंढी होगी.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जिस तरह के हालात हैं उसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी, जो भारत जोड़ने के लिए निकली है, उसको होगा. जिस तरह से कांग्रेस पार्टी को दीमक लगा है, उससे परेशान और कष्ट में कोई है तो वह राजस्थान की जनता है. जिस भरोसे के साथ जनता ने सरकार बनाई थी, उसका भरोसा टूट चुका है. छिन्न-भिन्न हो गया है. अब जनता एक-एक दिन गिनकर इंतजार कर रही है और कुछ दिनों में काउंटडाउन भी शुरू हो जाएगा.

शेखावत ने कहा कि हर एक पक्ष में जिस तरह की परिस्थियियां बनी हैं. मैं शुरू से कहता हूं कि यह सरकार आत्मतुष्टि की शिकार है. स्वयं ही प्रमाण पत्र जारी करती रहती है. कभी बजट के नाम पर तो कभी योजनाओं के नाम पर. रोजाना अखबार और टीवी चैनल्स उन योजनाओं की जमीनी हकीकत को सामने लाते हैं, उस पर मुझे टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है.

सरकार रिपीट होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार वापस आएगी या नहीं आएगी, यह तय करना जनता का काम है. हालांकि, 2003 और 2013, दोनों में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे. आप पुराने रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए. दोनों बार वह इसी तरीके के दावे करते थे. पिछली बार एक सिटी बस में बैठने जितने लोग बचे थे. अबकी बार उन्हीं के मंत्री कह रहे हैं कि एक इनोवा या एक फॉर्च्यूनर में आएंगे.

ये भी पढ़ें- हवसी बना हैवानः मरने के बाद भी आरोपी नोंचता रहा विधवा महिला का शव! गर्दन पर वार करके ली जान, फिर कपड़े फाड़कर बुझाई हवस​

 

Read More
{}{}