trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12131549
Home >>जोधपुर

जोधपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर IT की रेड, पावटा,उम्मेद हैरिटेज समेत इन ठिकानों पर छापेमारी

IT raid in Jodhpur : आयकर विभाग की ओर से मार्च महीना नजदीक आने के साथ ही कई बड़े व्यापारियों के यहा सर्वे की कारवाई की जा रही है. जोधपुर शहर में कल अल सवेरे से अलग अलग व्यापारियों के ठिकानों पर सर्वे की कार्यवाही चल रही है.

Advertisement
जोधपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर IT की रेड, पावटा,उम्मेद हैरिटेज समेत इन ठिकानों पर छापेमारी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 27, 2024, 10:42 PM IST
Share

IT raid in Jodhpur : आयकर विभाग की ओर से मार्च महीना नजदीक आने के साथ ही कई बड़े व्यापारियों के यहा सर्वे की कारवाई की जा रही है. जोधपुर शहर में कल अल सवेरे से अलग अलग व्यापारियों के ठिकानों पर सर्वे की कार्यवाही चल रही है.

जोधपुर में पावटा,उम्मेद हैरिटेज,बोरानाडा,बासनी सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही चल रही है. वराह कम्पनी के ठिकानों पर लगातार कार्यवाही चल रही है. वराह कम्पनी के जोधपुर व दिल्ली कार्यालय के अलावा इनके मालिकों के घर व अन्य ठिकानों पर भी कारवाई चल रही है.

आयकर विभाग की ओर से इनके मुनीम, एकाउंटेट सहित अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. अभी तक सर्वे की कार्यवाही पूरी नही हो पाई है. सूत्रों की मानें तो बड़े पैमाने पर आय से अधिक सम्पति का खुलासा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Chittorgath Crime : टीचर्स की ट्रेनिंग में शराब के नशे में पहुंचा शिक्षक, बोला- सस्पेंड करना है कर दो...नहीं छोडूंगा, गोली मार दूंगा

बताया जा रहा है कि कम्पनी भारतमाला सहित अन्य बडे प्रोजेक्ट का कार्य करती है. इसके अलावा भी अन्य कार्यों भी किए जाते है. कम्पनी मालिक बडे़ नेताओं से भी जुडे़ हुए है और जालौर सिरोही में बडा दबदबा भी बताया जाता है. आयकर विभाग के अधिकारी एक होटल से पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए बताए जाते है,

Read More
{}{}