trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12317988
Home >>जोधपुर

Jodhpur Crime News: पाली में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, दो कांस्टेबलों को हजारों की की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Jodhpur Crime News:राजस्थान के जोधपुर में पाली एसीबी की टीम ने आज एक बड़ा धमाका करते हुए दो कांस्टेबलों को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में परिवाद दर्ज करवाया उसके बाद पूरे मामले का सत्यापन किया गया .

Advertisement
Jodhpur Crime News
Jodhpur Crime News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 02, 2024, 03:02 PM IST
Share

Jodhpur Crime News:राजस्थान के जोधपुर में पाली एसीबी की टीम ने आज एक बड़ा धमाका करते हुए दो कांस्टेबलों को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में एक उप निरीक्षक की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में परिवाद दर्ज करवाया उसके बाद पूरे मामले का सत्यापन किया गया और सामने आया कि मुकदमे में मदद करने की अवज में जांच अधिकारी के नाम पर आरोपी जेयमल और नरेंद्र कुमार कांस्टेबल खांडा फलसा के द्वारा 25000 रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई.

जिस पर पाली एसीबी की टीम ने जाल बिछा कर पूरी ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए दोनों कांस्टेबलों को 25000 रुपये रिश्वत लेते दोनों कास्टेबलो को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है वही मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक देउ की भूमिका की जांच की जा रही है. वही एसीबी की टीमें आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी कर रही है.

आपको बता दे की पाली एसीबी चौकी द्वितीय की 3 सप्ताह में तीसरी बड़ी कार्रवाई है.टीम ने आज 1 जुलाई को 20 दिन‌ में ये तीसरा ट्रेप पाली एसीबी चौकी द्वितीय द्वारा, एडिशनल एसपी खींवसिंह राठौड़ के नेतृत्व में किया गया है.12 जून को आशा कंडारा को जैतारण में 175,000/- की रिश्वत राशि के साथ , उसके दो साथियों सहित ट्रेप किया गया.

वहीं 24 जून को आरपीएफ पोस्ट फालना के सी आई, एस आई ए एस आई को 65,000/- की रिश्वत लेते पकड़ा था.एसीबी की टीम ने आज जोधपुर में भी इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और दो कांस्टेबलों को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:Dungarpur News: खाना बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग, घर का सामान जलकर राख

Read More
{}{}