trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12666821
Home >>जोधपुर

जोधपुर के कॉलेज में बाहरी लड़कों को बुलाकर 'लेडी डॉन' ने युवक की करवाई पिटाई!

Jodhpur News: जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पुराना परिसर लॉ फेकल्टी में युवक की पिटाई और गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. लड़की ने कॉलेज के बाहर से कुछ लड़कों को बुलाया और डोनगिरी शुरू कर दी. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 02, 2025, 06:11 PM IST
Share

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पुराना परिसर लॉ फेकल्टी में युवक की पिटाई और गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाश युवक को बाहर से पकड़कर यूनिवर्सिटी ओल्ड कैंपस के अंदर ले गए और यहां पर लॉ फैकल्टी के बाहर उसके साथ मारपीट की.

इस जगह मारपीट की घटना हुई उससे कुछ ही कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी भी बनी हुई है. बताया जा रहा है कि किसी लड़की के साथ विवाद का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल किशोर सिंह की सतर्कता के चलते बड़ा घटनाक्रम होने से टल गया. 

हेड कांस्टेबल ने अपनी गाड़ी लगाकर सायरन बजाया तो युवक आनन-फानन में भाग गए. वहां से बताया जा रहा है कि एक लड़की के साथ लगातार यह युवक परेशान कर रहा था. ऐसे में लड़की ने कॉलेज के बाहर से कुछ लड़कों को बुलाया और डोनगिरी शुरू कर दी. 

युवक के साथ पहले बाहर मारपीट हुई. उसके बाद उसको उठाकर कॉलेज कैंपस लाया गया और वहां गाड़ियां भी दौड़ाई गई लेकिन पुलिस समय पर मुस्तैद होने की वजह से युवकों को वहां से भागना पड़ा लेकिन इस दौरान सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

जानकारी के अनुसार, आज शाम के समय यूनिवर्सिटी के बाहर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाश कैंपस में घुस गए और लॉ फैकल्टी के बाहर युवक के साथ मारपीट की गई. विश्वविद्यालय कैंपस में इस तरह की की घटनाएं होना वास्तव में चिंता जनक है कि वहां बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन इस तरीके के बाहरी विद्यार्थियों को बुलाकर लोगों को बुलाकर घटनाएं अंजाम दी जाती है. 

निश्चित रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए भी यह चिंता का विषय है कि बाहरी लोगों का हस्तक से अब होने लगा है. ऐसे में गुंडागर्दी भी बढ़ने लगी है. हालांकि लॉ फैकल्टी के दिन सुनील आसपा ने कहा कि इसको लेकर पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाई गई थी लेकिन उसी का लेकर अभी तक कोई विशेष बंदोबस्त नहीं हुई.

हालांकि पुलिस की स्वतंत्रता के वजह से हादसा टल गया. कल यह बड़ा घटनाक्रम हो सकता था. पहले भी एक दुष्कर्म की घटना होने के बाद यहां एक दीवार बनाने की बात सामने आई थी लेकिन दीवार का निर्माण अधूरा रह गया. छात्रों ने विरोध किया था कि इसके साथ ही वहां पर छह गार्ड सुरक्षा के लिए भी लगाए गए थे लेकिन वह वाणिज्य संकाय में गार्ड का उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में परिसर में एक भी गार्ड नहीं है और कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. 

Read More
{}{}