trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12666843
Home >>जोधपुर

डोटासरा का मीटिंग में बड़ा बयान, बोले- मंच पर बैठने वाले बहुत हैं, बैठाने वालों का ध्यान रखें

Jodhpur News: राजस्थान अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक में नाराजगी जताते हुए कहा कि मंच पर बैठने वाले बहुत, मंच पर बैठाने वालों का ध्यान रखें. अगर यह स्थिति रहेगी तो हम पार्टी को मजबूत नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
Jodhpur News
Jodhpur News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 02, 2025, 06:47 PM IST
Share

Jodhpur News: राजस्थान अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से संगठन कार्यकर्ताओं की बैठकों की शुरुआत की. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष में बैठक से नदारद कार्यकर्ताओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 2 महीने पहले मीटिंग बुलाई गई थी लेकिन 50% लोग इस बैठक में सम्मिलित हुए. अगर यह स्थिति रहेगी तो हम पार्टी को मजबूत नहीं कर पाएंगे.

मीटिंग बुलाने वाले कहते हैं कि हम फोन करते हैं लेकिन कार्यकर्ता आते नहीं, तो मैं कहूंगा कि उन लोगों की जगह किसी और को भर दें, राहुल गांधी और खड़गे साहब ने मेरे को कहा कि कैसे भी इस पार्टी को मजबूत किया जाए मैं अब चाहे रहूं या नहीं रहूं या किसी भी पद पर हूं, इस पार्टी को मजबूत करके रहूंगा. 2 महीने के भीतर में फिर से मीटिंग करूंगा. सभी कार्यकारिणी को 2 महीने के भीतर बना लिया जाए, इसकी शुरुआत जोधपुर और सीकर से करेंगे और जल्द ही जिला अध्यक्ष के चुनाव भी कर लिए जाएंगे. 

प्रदेश अध्यक्ष की बैठक में ही 9 ब्लॉक अध्यक्ष नदारद
इस मीटिंग में भी 9 ब्लॉक अध्यक्ष तो ग्रामीण के ही नहीं आए हैं. प्रदेश अध्यक्ष आए और ब्लॉक अध्यक्ष ही नहीं आए तो उन ब्लॉक अध्यक्ष के लिए दिक्कत वाली बात हो सकती है. किसी के कोई जरूरी कार्य भी नहीं हो फिर भी वे सोच की क्या करेंगे चलकर तो वह पदाधिकारी बनकर भी क्या करेंगे. 

मंच पर बैठने वाले बहुत, मंच पर बैठाने वालों का ध्यान रखें
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि जब तक किसी को नाराज नहीं करेंगे जब तक संगठन को मजबूत नहीं कर पाओगे सुनने में आता है. अगर हम किसी के नाराज होने की चिंता कर रहे हैं तो समझ लीजिए कि हम कांग्रेस पार्टी के लिए मन से कार्य नहीं कर रहे हैं. मंच पर बैठने वाले बहुत हैं, लेकिन जब तक मंच पर बैठाने वालों का ध्यान नहीं रखोगे तो यह मंच खाली हो जाएगा.

5 दिन पहले ब्लॉक बनाने का सरकुलेशन आया है. अगर हम ब्लॉक नहीं बनाएंगे तो हम मतदाताओं की सूची का आकलन नहीं कर पाएंगे जो शिक्षक बीएलओ होता है. उसके साथ में हमारा बीएल ओ भी बैठना चाहिए. अगर हमारा बी एल ओ हम नहीं बैठायेंगे तो हम वोटर लिस्ट चेक नहीं कर पाएंगे. बिना वोटर लिस्ट चेक किया हम सरकार में वापस नहीं आ पाएंगे. 

परिसीमन में भाजपा सरकार करेगी घपला, हम हाथ मलते रह जाएंगे
सत्तारुड भाजपा पार्टी पर आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि परिसीमन में यह घपला करेंगे अगर हम सोते रहे, अभी यह नगर निगम और नगर निकाय का करेंगे और आगे पंचायत का परिसीमन किया जाएगा. अंत में एमएलए और एमपी का और हम हाथ मलते रह जाएंगे. साथ ही उन्होंने मंच पर बैठे विधायकों और पूर्व विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि खासकर इन लोगों को जो एम एल ए और एम पी बनाना चाहते है उन्हें सचेत होने की आवश्यकता है, जब भी आप कहेंगे की यह पदाधिकारी कार्य नहीं कर रहा है. उसे 24 घंटे के भीतर एक्शन लेकर हटाया जाएगा.

प्रदेश में जोधपुर सहित अन्य जिलों में बनेगे जिला कार्यालय
जोधपुर प्रवास के दौरान डोटासरा ने कहा कि ना केवल जोधपुर सहित प्रदेश में कांग्रेस अपने कार्यालय बनाने जा रही है. जल्द ही इसके लिए काम होगा, जहां बने हुए है वहां पर अच्छा है लेकिन जहां नहीं है वहां पर अब कांग्रेस भवन बनाए जाएंगे. 

प्रत्येक मीटिंग में कार्यकर्ताओं की होगी हाजिरी
राजस्थान की 200 विधानसभा में ऑब्जर्वर लगाए गए हैं, उनकी अब लगातार मीटिंग ली जा रही है. प्रत्येक विधानसभा में ऑब्जर्वर उपस्थिति रहेगी और बैठक में भी प्रत्येक की हाजिरी लगाई जाएगी. इसमें अध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्य होगी. कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर वाले सूची को कंप्यूटर पर मेल द्वारा 1 घंटे के अंदर कमेटी को ई मेल करना अनिवार्य होगा.

मंडल की कार्यकारिणी भी बनाई जाएगी लेकिन मंडल की कार्यकारिणी में से मीटिंग में लगातार तीन बार नहीं आते तो वह चाहे मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष या फिर ग्राम पंचायत अध्यक्ष हो उनको आराम करवाएंगे और दूसरे लोगों को मौका देंगे. इस वक्त पार्टी को आपका योगदान की सख्त आवश्यकता है, आपके समर्पण की आवश्यकता है तन-मन धन के साथ लड़ेंगे तो ही हम यह लड़ाई जीत पाएंगे. अकेले राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे इस लड़ाई को नहीं लड़ पाएंगे. 

Read More
{}{}