Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट न्यायिक सेवा के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए भारत सरकार के विधि मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया. पिछले माह सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को न्यायिक कोटे से तीन नामों की सिफारिश की है. जोधपुर महानगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर महानगर द्वितीय चंद्र प्रकाश श्रीमाली के नाम शामिल है.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तीनों नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी, जिस पर अब केन्द्र सरकार की ओर से तीनों को न्यायाधीश बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही अब राष्ट्रपति भवन से इन तीनों के नियुक्ति वारंट जारी होने की साथ ही उम्मीद है कि 27 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है. तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी है. राजस्थान हाईकोर्ट में वर्तमान में 50 न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या है जिसमें अभी इस समय हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित 31 न्यायाधीश नियुक्त है. इन तीन नए न्यायाधीश मिलने के बाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो जाएगी.
1-चन्द्रशेखर शर्मा वर्तमान में जोधपुर महानगर के जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद पर कार्यरत है, जिनका जन्म 03 जुलाई 1967 को हुआ था और 21 जनवरी 1992 को न्यायिक सेवा में नियुक्त हुए थे. 21 अप्रैल 2010 को जिला एवं सेशन न्यायाधीश कैडर में पदोन्नत हुए थे और अब राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
2-प्रमिल कुमार माथुर वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पद पर कार्यरत है. उनका जन्म 03.02.1966 को हुआ था 21.01.1992 न्यायिक सेवा में नियुक्ति मिली थी और 21.04.2010 को जिला एवं सेशन न्यायाधीश पद पर पदोन्नत हुए थे. अब राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
3-चन्द्र प्रकाश श्रीमाली वर्तमान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर महानगर द्वितीय के पद पर कार्यरत है. उनका जन्म 02.08.1965 को हुआ. 21.01.1992 को न्यायिक सेवा में नियुक्ति दी गई और 15.07.2013 को जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत हुए थे. अब राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
रिपोर्टर- रकेश कुमार
ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: 'गहलोत को चश्मा बदलना चाहिए...', मदन राठौड़ ने दी नसीहत
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!