Rajasthan News: नाबालिग के साथ यौन दुराचार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम फिलहाल अंतरिम जमानत पर अपना उपचार करवाने के साथ ही खुली हवा का आनंद ले रहे है. जनवरी माह में सुप्रीम कोर्ट व राजस्थान हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद से ही आसाराम जोधपुर की सेंट्रल जेल की बजाय स्वास्थ्य लाभ के लिए खुली हवा में है. 31 मार्च को आसाराम की अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होनी है.
इससे पहले आसाराम जेल से निकलने के साथ ही कुछ दिन जोधपुर में रहने के बाद देश के अलग-अलग जगहों पर गए थे. आज आसाराम इंदौर से फ्लाइट के जरिए जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर आसाराम के कुछ साधक भी पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर आसाराम व्हील चेयर पर नजर आए, लेकिन चेहरे पर हल्की मुस्कान थी. मीडिया ने बात करने का काफी प्रयास किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जमानत में शर्त रखी गई थी कि आसाराम अपने साधकों एवं मीडिया से दूरी बनाकर रखेंगे. ऐसे में आसाराम ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, लेकिन गाडी में बैठकर रवाना होने से पूर्व उन्होंने नारायण नारायण शब्दों का उच्चारण किया.
बताया जा रहा है कि इंदौर से जोधपुर आने के बाद आसाराम पाल स्थित आश्रम में रूकेंगे. इसके साथ ही आयुर्वेद अस्पताल में अपना उपचार व स्वास्थ्य जांच भी करवाएंगे, क्योंकि 31 मार्च को अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने पर जोधपुर की सेंट्रल जेल में आसाराम को सरेंडर करना होगा. हालांकि, आसाराम की ओर से अंतरिम जमानत को बढाने का प्रयास करने की बात भी सामने आ रही है. गुजरात हाईकोर्ट में संभवत आवेदन भी पेश कर दिया गया है. वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट में भी होली का अवकाश समाप्त होने के बाद याचिका पेश की जा सकती है.
रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज
ये भी पढ़ें- रिसोर्ट में खाने को लेकर हुआ बवाल, सैलानियों ने वेटर को जमकर पीटा, Video वायरल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!