trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12676207
Home >>जोधपुर

Jodhpur News: पूर्व सैनिक छत्र सिंह की हत्या पर परिवार का प्रर्दशन, आरोपियों के गिरफ्तारी की कर रहे मांग

Jodhpur News: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मथानिया पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले बालरवा गांव के ग्रामीण और राजपूत समाज के लोग पूर्व सैनिक छत्र सिंह की हत्या के मामले को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए लामबंद होने लगे हैं.

Advertisement
Jodhpur News: पूर्व सैनिक छत्र सिंह की हत्या पर परिवार का प्रर्दशन, आरोपियों के गिरफ्तारी की कर रहे मांग
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 10, 2025, 05:39 PM IST
Share

Jodhpur News: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मथानिया पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले बालरवा गांव के ग्रामीण और राजपूत समाज के लोग पूर्व सैनिक छत्र सिंह की हत्या के मामले को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए लामबंद होने लगे हैं.

वहीं पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. गौरतलब है कि,जोधपुर के मथानिया पुलिस थाना क्षेत्र के बालरवा के पूर्व सैनिक छत्र सिंह की उनसे रंजिश रखने वालों ने हत्या कर दी थी, इस संबंध में मथानिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.

इसी बीच परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम किए जाने के बाद भी शव को नहीं उठाया है और जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बालरवा गांव के लोगों के अलावा राजपूत समाज के लोग लामबंद होने लगे हैं .

उनका यही दावा है कि वे जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं, तब तक शव नहीं उठाएंगे. मथानिया थाना प्रभारी जय किशन सोनी के अनुसार,मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर लगातार अपनी टीमों के माध्यम से आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं. पूरी पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द आरोपी पकड़ में आ जाएंगे, उधर इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी आलोक श्रीवास्तव और पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह भी नजर रखे हुए हैं.

Read More
{}{}