trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12612816
Home >>जोधपुर

'रील से नहीं रियल से जीना चाहिए...', महाकुंभ को लेकर जोधपुर में बोले धीरेन्द्र शास्त्री

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में बन रही रिलो को लेकर कहा कि रील से नहीं रियल में जीना चाहिए. इसलिए हमें लग रहा है कि महाकुंभ अपने उद्देश्य से भटक रहा है.

Advertisement
Dhirendra Shastri
Dhirendra Shastri
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 22, 2025, 11:08 PM IST
Share

Rajasthan News: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री आज जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ को लेकर कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति का यह गौरव है. 144 वर्ष बाद महाकुंभ होने जा रहा है और अब यह है दिव्य है दिव्यता का प्रतीक है. अन्य जितने भी दुनिया के मजहब है उनको भी संकोच नहीं है. आपने देखा होगा कि स्टीव जॉब की वाइफ कुंभ में आती है और डुबकी लगती है. फ्रांसीसी भी आते हैं और डुबकी लगाते हैं. अमेरिकन भी डुबकी लगाते हैं और हम सनातन परंपरा से आते हैं. दोनों हाथ फैलाकर उनका स्वागत कर रहे हैं और वसुदेव कुटुंबकम का रहे हैं.

वहीं, बागेश्वर सेवा शुरू करने जा रहे हैं. इसको सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को आदिवासी जन जागरण सम्मेलन रखा जिसमें राजस्थान सहित 1200 लोग यात्रा में निकले थे. इसका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि कन्वर्जन के लिए हमारे धर्म के लोग सबसे ज्यादा टारगेट होते हैं. धर्मांतरण विरोधी ताकते को रोकने के लिए हमने अभियान छेड़ा है. हम हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल बनाएंगे और कालांतर में हिंदुओं के खिलाफ कोई उंगली उठाएगा उसको देश निकाला भी दिया जाएगा.

वहीं, प्रयागराज में रील बनाने को लेकर बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने किसी बच्चियों पर या किसी लड़कियों पर कमेंट नहीं किया. हम भी आज यहां तक पहुंचे हैं तो इस रील और वीडियो और मीडिया सोशल मीडिया का हाथ है, लेकिन वर्तमान समय में महाकुंभ अपने विशेष उद्देश्य के लिए चल रहा है. हमारी संवेदना है उन बहनों के प्रति. महाकुंभ इस उद्देश्य के लिए लगाया गया सनातन संस्कृति को लोग जाने. इसके अलावा वहां पर रिसर्च के लिए बहुत ही चीज हैं. वह नहीं दिखा कर रीलों में ऐसी चीज प्रस्तुत की जा रही है जो उचित नहीं है. हम तो यह कहेंगे कि रील से नहीं रियल में जीना चाहिए. इसलिए हमें लग रहा है कि महाकुंभ अपने उद्देश्य से भटक रहा है.

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें-पति-पत्नी और वो! रिश्तों का खूनी खेल, जिससे दहल गया पूरा हनुमानगढ़ 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}