trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12574510
Home >>जोधपुर

Jodhpur News : बोली लगाने के बाद भी नहीं दिया पूरा पैसा, अब जोधपुर नगर निगम करेगी ये बड़ी कारवाई

Jodhpur News : जोधपुर नगर निगम को चकमा देकर भागने का मामला जोधपुर में सामने आया है. नगर निगम जोधपुर दक्षिण में राम लीला मैदान में निगम ने जयपुर की एक निजी कम्पनी को करीब 3 करोड 38 लाख रुपए और जीएसटी पर ठेका दिया था.  

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 25, 2024, 06:51 PM IST
Share

Jodhpur News : जोधपुर नगर निगम को चकमा देकर भागने का मामला जोधपुर में सामने आया है. नगर निगम जोधपुर दक्षिण में राम लीला मैदान में निगम ने जयपुर की एक निजी कम्पनी को करीब 3 करोड 38 लाख रुपए और जीएसटी पर ठेका दिया था. कम्पनी की ओर से मेला मैदान किराए पर लेकर मेला भी लगवाया, लेकिन दो माह बाद भी निगम में पूरे रुपए जमा नही करवाये. 

सूत्रों की माने तो करीब 60 लाख रूपए कम्पनी में बकाया है. ऐसे में मेला पूरे होने के बाद कम्पनी की ओर से नोटिस के बाद भी शेष रकम जमा नही करवाई गई. तो निगम ने कारवाई करते हुए राजस्व अधिकारी एवं अतिक्रमण प्रभारी मेला मैदान पहुंचे ओर वहा से सामान को सीज कर दिया है. कम्पनी की ओर से पैसा जमा नही होने पर वसूली के लिए निगम ने तत्काल कारवाई करते हुए कारवाई की है. 

राजस्व अधिकारी निरंजन चोधरी एवं अतिक्रमण प्रभारी रजनीश बारासा ने बताया कि निगम की ओर से जयपुर की कम्पनी को ठेका दिया गया था. निगम में राशि जमा करवानी थी लेकिन कुछ राशि जमा नही करवाए की वजह से सीज की कारवाई की गई है. निगम ने मेले का सामान व डोम को सीज कर ट्रकों में भरकर निगम कार्यालय भिजवाना शुरू कर दिया है. जब तक निगम की बकाया राशि का भुगतान नही किया जाएगा सामान को रिलिज नही किया जाएगा.

Reporter- Rakesh Kumar Bhardwaj

Read More
{}{}