trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12626778
Home >>जोधपुर

Jodhpur News: उदयपुर में गरजे गोविंद सिंह डोटासरा, बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना

Jodhpur News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उदयपुर में केंद्र सरकार के बजट को निराशाजनक बताया. डोटासरा ने पिछले बजट की अधूरी क्रियान्विती का मुद्दा उठाया, जबकि जूली ने बजट को पुराने वादों का दोहराव कहा. दोनों नेताओं ने आम जनता को राहत देने की उम्मीद जताई.

Advertisement
PCC Chief Govind Singh dotasra
PCC Chief Govind Singh dotasra
Avinash Jagnawat|Updated: Feb 01, 2025, 01:29 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आज उदयपुर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला, और कांग्रेस नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की गई.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार के ताजा बजट पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह बजट आम जनता के लिए फायदेमंद होना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार की अब तक की नीतियां सिर्फ दिखावे की साबित हुई हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि पिछले बजट की घोषणाओं को भी केंद्र सरकार पूरी तरह लागू नहीं कर पाई, ऐसे में नए वादों पर भरोसा कैसे किया जाए? डोटासरा ने केंद्र की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह बजट सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी है, जबकि जमीनी स्तर पर इसका फायदा जनता को नहीं मिलेगा.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं है, यह केवल पुराने वादों का दोहराव मात्र है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पुरानी घोषणाओं को भी पूरी करने में नाकाम रही है, जिससे जनता में भारी असंतोष है.

हालांकि, दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस बार आम जनता को बजट के जरिए राहत देगी. कांग्रेस नेताओं के इस बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है, और अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती है.

ये भी पढ़ें- दरबीजी गांव में स्कूल के शौचालय की दीवार गिरने से छात्रा की मौत के बाद हंगामा...

Read More
{}{}