trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12667754
Home >>जोधपुर

खुद को पुष्पा समझ रहे जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर की जेल में कुटाई, वायरल हुआ था अवैध बजरी खनन के डंपर का काफिला

Jodhpur News : जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर मेहबूब खान और उसके भतीजे सईद खान के अवैध बजरी खनन के डंपरों के काफिले को दिखाते हुए पुष्पा स्टाइल में बनाया गया वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस की कस्टडी में हिस्ट्रीशीटर ने माफी मांगी और अपराध से दूर रहने की सलाह लोगों को दी.

Advertisement
 Jodhpur News history sheeter act like Pushpa caught by police and beaten up in jail viral news
Jodhpur News history sheeter act like Pushpa caught by police and beaten up in jail viral news
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 03, 2025, 03:39 PM IST
Share

Jodhpur News : जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर मेहबूब खान और उसके भतीजे सईद खान के अवैध बजरी खनन के डंपरों के काफिले को दिखाते हुए पुष्पा स्टाइल में बनाया गया वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस की कस्टडी में हिस्ट्रीशीटर ने माफी मांगी और अपराध से दूर रहने की सलाह लोगों को दी.

इस बीच जेल पहुंचते ही दूसरे गैंग के बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर और उसके भतीजे के साथ पिटाई की. ये ही नहीं हमला करने वाले ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट कर दिया कि जोधपुर जेल में महबूब की बढ़िया फिटनेस कर दी श्यामा जुड़ और लादेन ने.

राजस्थान की जेल में मोबाइल होना अब आम बात है, आए दिन जेल से वीडियो वायरल होते रहते हैं. ये ही वजह है कि इस तरह का पोस्ट अब सबके सामने है. आपको बता दें कि जोधपुर के पुष्पा बने हिस्ट्रीशीटर के केस में ये जहां वो बजरी के डंपर को एस्कॉर्ट करता नजर आ रहा था. साथ ही पुष्पा मूवी के डायलॉग के साथ रील बनाकर बड़ी शान से सोशल प्लेटफॉर्म पर डाला गया था.

पुलिस ने शनिवार की शांति भंग के आरोप में घंटियाला गांव के हिस्ट्रीशीटर मेहबूब खान और सईद खान को पकड़ा था. जेल में हुई मारपीट के बाद. हालांकि दोनों को जेल से जमानत भी मिल गयी . वही पुलिस का कहना है कि कोई लिखित शिकायत नहीं मिले ही. 

Alwar News: मेहंदी लगे हाथों से बेटे ने उठाई पिता की अर्थी, सेहरा बंधने से पहले हुआ मुंडन

Pratapgarh News: पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, 5 करोड़ की चल अचल संपत्ति को किया फ्रिज

Rajasthan cyber crime: 18 साल की उम्र में करोड़ों का बैंक बैलेंस और कोठियां, इन 17 साइबर ठगों की करतूत सुन रह जाएंगे दंग

 

Read More
{}{}