trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12502455
Home >>जोधपुर

Jodhpur News: अनीता चौधरी हत्या मामले में तैयब अंसारी के निवास पर छानबीन, हो सकता है बड़ा खुलासा

Jodhpur News: जोधपुर अनीता चौधरी हत्या के मामले में पुलिस ने अब आखिरकार तैयब अंसारी के निवास पर 5 दिन के बाद तलाशी और पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस सरदारपुरा थाने से 12:00 बजे के करीब तैयब अंसारी को लेकर प्रताप नगर स्थित तैयब अंसारी के निवास पहुंची.

Advertisement
Jodhpur News: अनीता चौधरी हत्या मामले में तैयब अंसारी के निवास पर छानबीन,  हो सकता है बड़ा खुलासा
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 06, 2024, 10:24 AM IST
Share
Jodhpur News: जोधपुर अनीता चौधरी हत्या के मामले में पुलिस ने अब आखिरकार तैयब अंसारी के निवास पर 5 दिन के बाद तलाशी और पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस सरदारपुरा थाने से 12:00 बजे के करीब तैयब अंसारी को लेकर प्रताप नगर स्थित तैयब अंसारी के निवास पहुंची.
 
तैयब अंसारी के निवास पर तलाशी अभियान के साथ उनके परिवार के साथ भी पूछताछ की जा रही है. ऑडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में अंसारी का भी कनेक्शन जोड़ा था और पुलिस उसे पूछताछ के लिए लेकर गई तब से लेकर आज तक पिछले 5 दिन में पूछताछ की जा रही है.
 
हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. तैयब अंसारी के जोधपुर में कई बड़े लोगों से भी कनेक्शन है. गुलामुद्दीन अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा. ऐसे में गुलामुद्दीन से अंसारी का क्या कनेक्शन है उसका खुलासा करने के लिए ही अब सर्च अभियान शुरू किया गया है. 
 
उधर पुलिस की दूसरी टीम गुलामुद्दीन की बड़ी बेटी को लेकर तलाशी के लिए निकली है तो वही एक टीम सुनीता उर्फ सुमन के ब्यूटी पार्लर पर भी पहुंची है. लगातार पुलिस की ओर से अब अलग-अलग स्थान पर टीम भेज कर दबिश दी जा रही है और जांच को आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है.
 
वहीं उधर जाट समाज के धरने स्थल पर यह कहा गया था कि 2:00 बजे बाद पोस्टमार्टम को लेकर परिजन और समाज के लोग निर्णय करेंगे और मीडिया से बात करेंगे. लेकिन जाट समाज के अन्य नेता भी धरने से जुड़ गए. ऐसे में वहां पर सहमति नहीं बन पाई.
 
नेताओं में भी अलग-अलग गुट देखने को मिले हैं. ऐसे में अब समाज के लोगों ने कहा है कि शाम तक इस पूरे मामले में निर्णय किया जाएगा कि क्या पोस्टमार्टम करवाना है या नहीं करवाना है. लेकिन फिलहाल पोस्टमार्टम पर सहमति नहीं दिखी. वहीं तैयब अंसारी के अधिवक्ता अहमद हुसैन ने कहा कि लंबे समय से अंसारी को जानते हैं लेकिन ऐसा व्यक्ति नहीं है कि वह किसी की निर्मम हत्या करवा सके.
Read More
{}{}