Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई. जहां पर कुछ तथाकथित संतों पर बच्चों के साथ कुकर्म और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. जिनशासन रक्षार्थ समिति के अध्यक्ष कल्पेश सिंघवी ने जैन धर्म के साधुओं पर ये आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- दो पक्षों के विवाद में चली धड़ा-धड़ गोली, हादसे का शिकार हुआ 15 साल का लड़का
जैन समाज के संत पर कुकर्म और दुष्कर्म करने का ये आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर अध्यक्ष कल्पेश सिंघवी का गुस्सा फूटा. कल्पेश सिंघवी का फूटे गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पर जैन संत के साथ अध्यक्ष कल्पेश सिंघवी मारपीट करते दिख रहे हैं.
इस पूरे मामले को लेकर कल्पेश सिंघवी का बयान भी सामने आया है. कल्पेश सिंघवी ने कहा कि जैन समाज अहिंसा का समाज है. किंतु कुछ ऐसे साधु दुष्कर्मी जिनकी मिलती सूचनाएं हैं. समाज की बदनामी की वजह से कोई आगे नहीं आता है. इस वजह से बच्चे-बच्चियों के साथ कुकर्म और दुष्कर्म हो रहे हैं.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
जयपुर जिले के शाहपुरा में स्थित दिल्ली तिराया के पास एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला. शराब ठेके के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की अब तक कोई पहचान नहीं हो सकी है. प्रारंभिक जांच में मृतक को शराब का आदी बताया जा रहा है, जबकि उसके मुंह पर चोट के निशान भी मिले हैं और मुंह खून से सना हुआ दिखाई दे रहा है.
मौत के कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है. सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!