trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12683716
Home >>जोधपुर

Jodhpur News: टीकाराम जूली के बयान पर जोगाराम पटेल का पलटवार, बोले-कुछ लोगों की आदत है बैंड बजा देंगे... गमछा हिला देंगे बोलने की

Jodhpur News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष टीकाराम जूली के बयान पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने  पलटवार किया. कहा कि कुछ लोगों की आदत है बैंड बजा देगे गमछा हिला देंगे ईट से ईट बजा देंगे और उसका परिणाम आपके सामने है.

Advertisement
Jodhpur News: टीकाराम जूली के बयान पर जोगाराम पटेल का पलटवार, बोले-कुछ लोगों की आदत है बैंड बजा देंगे... गमछा हिला देंगे बोलने की
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 17, 2025, 02:31 PM IST
Share

Jodhpur News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष टीकाराम जूली के बयान पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने  पलटवार किया. कहा कि कुछ लोगों की आदत है बैंड बजा देगे गमछा हिला देंगे ईट से ईट बजा देंगे और उसका परिणाम आपके सामने है. बाई इलेक्शन में तीन विधानसभाओं में किसकी बैंड किसकी बजी गमछा किसका हिला महाराष्ट्र हो हरियाणा हो बैंड किसकी बजी अभी जब नगर निकाय के चुनाव हुए तब ईट से ईट किसकी बजी परिणाम आपके सामने है.

मेरा तो इतना ही कहना है कि हम सब प्रेम भाव से मिलकर देश और प्रदेश के विकास कैसे हो उसे पर विचार करना चाहिए. इतना ही कहना है कि शब्दावलियों का प्रयोग अच्छे से करें. वह संस्कृति हमारे में नहीं है एक माननीय मुख्यमंत्री ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कैसे शब्दों का प्रयोग किया. उन शब्दों का प्रयोग मैं नहीं करता कुर्सी की खींचतान के चलते अपने धरातल को नहीं पहचान पाए.

हमारा तो एक ही ध्येय है आमजन का विकास राजस्थान का विकास सम्रद और विकसित प्रदेश बने यही कहूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बैंड किसकी बज रही है. वह मीडिया के साथी अवलोकन कर रहे हैं नाथी का बाड़ा कर देंगे सफाया कर देंगे यह शब्द उनको ही मुबारक हो और इसी वजह से वह हिंदुस्तान से साफ हो गए राजस्थान से साफ हो गए.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मंदिर मस्जिद सहित धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर उतारे गए. उसके बाद महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में भी लाउडस्पीकर हटाये गए है. राजस्थान की हवा महल विधानसभा से विधायक बाल मुकंदाचार्य के द्वारा डीजे धार्मिक स्थान पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज से परीक्षार्थी व बीमार लोगों को परेशानी हो रही है.  वहीं जोगाराम ने लोगों से बिना कनून के कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}